कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में 341 पदों पर इंजीनियर, अफसर और सहायकों की भर्ती

कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPTCL)  में 341 पदों पर इंजीनियर, अफसर और सहायकों की भर्ती

कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Karnataka Power Transmission Corporation Limited – KPTCL) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर के 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 सितंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

दों का विवरण- कुल पद 341 

क्र.सं.पदरिक्तियां
1असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर10 पद
2असिस्टेंट इंजीनियर20 पद
3असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर90 पद
4जूनियर इंजीनियर32 पद
5असिस्टेंट119 पद
6जूनियर असिस्टेंट70 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड से B.E./B.Tech. या M.Com./ MBA अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नोट, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर20650- 43850/-
2असिस्टेंट इंजीनियर18380- 32610/-
3असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर18380- 32610/-
4जूनियर इंजीनियर11750- 29070/-
5असिस्टेंट10250- 25180/-
6जूनियर असिस्टेंट9050- 23080/-

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
 
आवेदन शुल्क:
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 500/- रूपए और अन्य पिछड़ा (ओबीसी) वर्ग के अभ्यर्थी 300/- रूपए डिमाण्ड ड्राफ्ट के साथ आवेदन कर सकते हैं. अन्य/शेष वर्गों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

से करें आवेदन:
कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Karnataka Power Transmission Corporation Limited – KPTCL)  में उपर्युक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से 28 सितंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com