कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने 'ड्रग इंस्पेक्टर' के पद पर निकालीं भर्तियां, सैलरी 51300 प्रतिमाह

कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने राज्य में ड्रग इंस्पेक्टर और ताल्लुक डिविजनल ऑफीसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. 26 मार्च 2018 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने 'ड्रग इंस्पेक्टर' के पद पर निकालीं भर्तियां, सैलरी 51300 प्रतिमाह

कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने राज्य में ड्रग इंस्पेक्टर और ताल्लुक डिविजनल ऑफीसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. 26 मार्च 2018 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 24 अप्रैल 2018 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किेए जा सकते हैं. आयोग ने इन पदों पर आकर्षक सैलरी तय की है. इन पदों के लिए 30400 से 51300 रुपये प्रतिमाह वेतन देय है.

कुल पदों की संख्या: 294 पद
पदों का विवरण:
ड्रग इंस्पेक्टर: 83 पद
ताल्लुक डिविजनल ऑफीसर: 44 पद

योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता दिए गए विवरण के अनुरूप होनी चाहिए. ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.फार्मा की डिग्री ली हो. वहीं ताल्लुक डिविजनल ऑफीसर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने फाइनेंस, मार्केटिंग या एचआर में एमबीए किया हुआ हो. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग का विज्ञापन देखा जा सकता है.
 


आयुसीमा: अभ्यर्थी की आयु 20.3.2018 तक 18 से 35 वर्ष के बीच हो. आयुसीमा में छूट कर्नाटक सरकार के नियमों के मुताबिक ही दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये की फीस अदा करनी होगी. वहीं 2ए, 2बी, 3ए और 3बी कैटिगरी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. ये शुल्क पोस्ट ऑफिस से ई-पेमेंट के जरिए भरा जा सकता है. वहीं एससी, एसटी और कैटिगरी-1, पीएच, और पूर्व सांसदों के लिए आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा. 

चयन प्रक्रिया:  इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और मॉक टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 

यहां से करें आवेदन: 
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवरा कर्नाटक लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.kpsc.kar.nic.in/पर जाकर 24 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन से पहले आयोग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन को ध्यान से जरूर पढ़ें.
 
जॉब्स से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com