
प्रतीकात्मक चित्र
खास बातें
- 27 से 50 उम्र के लोग कर सकेंगे आवेदन
- आठ स्तर की परीक्षा के बाद होगा उम्मीदवारों का चयन
- मेरिट लिस्ट के आधार पर चुने जाएंगे उम्मीदवार
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने अपने यहां खाली पदों पर भारी भर्तियां निकाली हैं. 1017 पोस्ट पर निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई हैं...
यह भी पढ़ें
KVS Recruitment 2018: उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक सही कर सकते हैं अपनी डिटेल्स, 8 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
KVS Recruitment 2018: Kendriya Vidyalaya में शिक्षकों के 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
KVS Recruitment 2018: 5193 पदों पर निकली हैं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें: 190 पदों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका
यहां से कर सकते हैं आवेदन- इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर निकली है भर्तियां- केवी संगठन के अनुसार सभी भर्तियां नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए निकली हैं.
यह भी पढ़ें: 108 पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
इतनी होनी चाहिए योग्यता- लाइब्रेरियन के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री या ग्रेजुएट होने के साथ-साथ एक साल की डिप्लोमा डिग्री होना अनिवार्य है. वहीं एलडीसी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं तक की पढ़ाई किया होना और अच्छी टाइपिंग स्पीड होना भी जरूरी है. जबकि यूडीसी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ तीन साल का अनुभव होना भी जरूरी है.
उम्र सीमा- अलग-अलग पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की उम्र 27 से 50 साल के बीच है.
इस आधार पर होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन का लिखित परीक्षा, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, प्रोफिंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
VIDEO: एमसीआई के कर्मचारियों का भविष्य अधर में.
ऐसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार संगठन की वेबसाइट पर जाने के बाद वहां से आवेदन कर सकते हैं.