
मध्यप्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक ने क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर्स के 1634 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2017 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 17 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि एग्जाम अप्रैल या मई में आयोजित की जाएगी और एग्जाम के एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 1 मार्च 2017
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 17 मार्च 2017
ऑनलाइन एग्जाम- अप्रैल/मई 2017
रिजल्ट- एग्जाम होने के 3 दिन बाद
शैक्षणिक योग्यता :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग आना जरूरी है. आवेदनकर्ता के पास एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
कैसे करें आवेदन :
- मध्यप्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट eg.apexbank.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर Recruitment Open लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद लॉग इन पर करें.
- इसके बाद फॉर्म को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फॉर्म को सब्मिट करें.