MMRDA Recruitment 2019: मुंबई मेट्रो 1,053 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

MMRDA Recruitment 2019: महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करने वाला है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी.

MMRDA Recruitment 2019: मुंबई मेट्रो 1,053 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

MMRDA में निकले पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी.

नई दिल्ली:

MMRDA Recruitment 2019: मुंबई मेट्रो में बंपर वैकेंसी निकली हैं. महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करने वाला है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है. इन पदों पर इंजीनियरिंग वाले आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

पदों का विवरण

नॉन-एक्जीक्यूटिव- 1053 पद

स्टेशन मास्टर- 18 पद
स्टेशन कंट्रोलर- 120 पद
स्टेशन इंजीनियर- 136 पद
जूनियर इंजीनियर- 30 पद
ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग)- 12 पद
चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर- 06 पद
ट्रैफिक कंट्रोलर- 08 पद
जूनियर इंजीनियर (S&T)- 04 पद
सेफ्टी सुपरवाइजर-I- 01 पद
सेफ्टी सुपरवाइजर-II- 04 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर- 30 पद
टेक्नीशियन-I- 75 पद
टेक्नीशियन-II- 278 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- 07 पद
सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- 16 पद
टेक्नीशियन (सिविल)-I- 09 पद
टेक्नीशियन (सिविल)-II- 26 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (E एंड M)- 03 पद
सेक्शन इंजीनियर (E एंड M)- 06 पद
टेक्नीशियन (E एंड M)I- 05 पद
टेक्नीशियन (E एंड M)II- 11 पद
हेल्पर- 13 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (S और T)- 18 पद
सेक्शन इंजीनियर (S और T)- 36 पद
टेक्नीशियन (S और T) I- 42 पद
टेक्नीशियन (S और T) II- 97 पद
सिक्योरिटी सुपरवाइजर- 04 पद
फाइनेंस असिस्टेंट- 02 पद
सुपरवाइजर (कस्टमर रिलेशन)- 08 पद
कमर्शियल असिस्टेंट- 04 पद
स्टोर सुपरवाइजर- 02 पद
जूनियर इंजीनियर (स्टोर्स)- 08 पद
एचआर असिस्टेंट I- 01 पद
एचआर असिस्टेंट II- 04 पद

योग्यता
इन पदों पर इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के संबंध  में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें
SBI Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 477 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
हिमाचल पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 38,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com