Teachers Recruitment 2018: टीचर के 17 हजार पदों पर आवेदन करने की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Vyapam) ने हाल ही में हाईस्कूल टीचर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है.

Teachers Recruitment 2018: टीचर के 17 हजार पदों पर आवेदन करने की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

Teachers Recruitment: भर्ती 17 हजार पदों पर होनी है.

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब आवेदन पांच अक्टूबर तक किए जा सकेंगे. पीईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर पांच अक्टूबर कर दिया गया है. आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 सितंबर को बढ़ाकर छह अक्टूबर कर दिया गया है. पीईबी के नियंत्रक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, "ऑनलाइन आवेदन पांच अक्टूबर तक और आवेदन में संशोधन छह अक्टूबर तक किए जा सकेंगे." आपको बता दें कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam) में हुए घोटालों के बाद इसका नाम बदलकर पीईबी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी से संबंधित जानकारी नीचे दी गई  है.

पद का नाम
हाईस्कूल टीचर (उच्च माध्यमिक शिक्षक)

पदों की संख्या
17 हजार

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा
पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.
महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए.

इस आधार पर होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सैलरी
न्यूनतम 36 हजार 200 रुपये+महंगाई भत्ता.

अन्य खबरें
SSC 2018: अब नहीं बढ़ेगी आवेदन की तारीख, 55 हजार पदों पर 30 सितंबर तक ऐसे करें आवेदन
RRB Group D Recruitment: उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंंगे इतने अंक