MPPSC Assistant Professor Recruitment: 2968 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका

इच्छुक आवेदन मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

MPPSC Assistant Professor Recruitment: 2968 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • 18 से 40 साल होनी चाहिए आवेदकों की उम्र
  • हर पद के लिए अलग है आवेदन शुल्क
  • ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
नई दिल्ली:

एमपीपीएससी (MPPSC) ने अपने यहां खाली पड़े पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 2968 पदों पर होने वाली भर्तियां के लिए आवेदन करने आज आखिरी मौका है. इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं...

यह भी पढ़ें: 142 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

कहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदन मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन          कर सकते हैं.

इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री 55 फीसदी अंक के साथ चाहिए. साथ ही उसका नेट या एसईटी या एसएलईटी की परीक्षा पास होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: 1931 पदों पर निकली हैं भर्तियां, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

उम्र सीमा- आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे जबकि एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के छात्रों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. 

VIDEO: कई राज्य के भर्ती बोर्ड भी नहीं दे पा रही हैं नौकरियां


इस आधार पर होगा चयन- इन पदों के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों का प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू में लाए गए अंक के आधार पर ही चयन होगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com