प्रतीकात्मक चित्र
एमपीपीएससी (MPPSC) ने अपने यहां खाली पड़े पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 2968 पदों पर होने वाली भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर की जा रही हैं. इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं...
यह भी पढ़ें: 2173 पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
कहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदन मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री 55 फीसदी अंक के साथ चाहिए. साथ ही उसका नेट या एसईटी या एसएलईटी की परीक्षा पास होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 73 पदों पर निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन
उम्र सीमा- आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे जबकि एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के छात्रों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा.
VIDEO: दिल्ली सरकार के अनुसार शिक्षक मामले में एलजी नहीं दे रहे मंजूरी
इस आधार पर होगा चयन- इन पदों के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों का प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू में लाए गए अंक के आधार पर ही चयन होगा.
Advertisement
Advertisement