NHPC में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 15 मार्च तक करें आवेदन

NHPC में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 15 मार्च तक करें आवेदन

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन (National Hydroelectric Power Corporation - NHPC) ने इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, फिटर, वायरमैन, वेल्डर, प्लम्बर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्राम असिस्टेंट के 14 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 14

क्र.सं.पदरिक्तियां
1इलेक्ट्रीशियन3
2मैकेनिक2
3फिटर2
4वायरमैन2
5वेल्डर2
6प्लम्बर2
7कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्राम असिस्टेंट1
  
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, महाविद्यालय या संस्थान से 8वीं/ 10वीं/ आईटीआई होनी चाहिए.  
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 5082/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे.
 
नौकरी स्थान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद अपरेंटिस की पद-स्थापना सिक्किम में की जाएगी. चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन:
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन (National Hydroelectric Power Corporation - NHPC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी NHPC की वेबसाइट www.nhpcindia.com लॉग इन कर 15 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.nhpcindia.com/writereaddata/Images/pdf/Career-Apprenticeship-Rangit-H.pdf पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com