राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान में नौकरी का मौका, 15 सितंबर तक करें आवेदन

राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान में नौकरी का मौका, 15 सितंबर तक करें आवेदन

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के तहत आनेवाले राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान (National Institute For The Mentally Handicapped) ने अपने देवांगेरे (कर्नाटक) स्थित क्षेत्रीय केंद्र के लिए कई अहम पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं।  इसमें निदेशक, सहायक प्रोफेसर, लेक्चरर, एडमिन ऑफिसर सहित 18 पदों के लिए रिक्तियां शामिल हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2015 है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या यहां से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

पद: निदेशक
योग्यता: पुनर्वास से संबंधित किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, 10 सालों का कार्य अनुभव और 2 से 5 साल का प्रशासनिक अनुभव जरूरी है। साथ ही दिव्यांगों के लिए पुनर्वास से संबंधित विषय में पीएचडी वांछनीय है।   

पद: सहायक प्रोफेसर (मेडिकल पीएमआर)
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस के साथ पीजी/डिप्लोमा और पुनर्वास से संबंधित किसी भी विषय में शिक्षण या शोध का 5 साल का अनुभव। साथ ही दिव्यांगों के लिए पुनर्वास से संबंधित विषय में पीएचडी वांछनीय है।   

पद: सहायक प्रोफेसर (स्पेशल एजुकेशन)
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएड व पीजी और पुनर्वास से संबंधित किसी भी विषय में शिक्षण या शोध का 5 साल का अनुभव। साथ ही दिव्यांगों के लिए पुनर्वास से संबंधित विषय में पीएचडी वांछनीय है।   

पद: सहायक प्रोफेसर (क्लिनिकल साइकोलॉजी)
योग्यता:  मान्यता प्राप्त संस्थान से क्लिनिकल या पुनर्वास साइकोलॉजी में एमफिल और पुनर्वास से संबंधित किसी भी विषय में शिक्षण या शोध का 5 साल का अनुभव। साथ ही दिव्यांगों के लिए पुनर्वास से संबंधित विषय में पीएचडी वांछनीय है।  

पद: सहायक प्रोफेसर (स्पीच पैथोलॉजी)
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पीच और हियरिंग के क्षेत्र में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री और पुनर्वास से संबंधित किसी भी विषय में शिक्षण या शोध का 5 साल का अनुभव। साथ ही दिव्यांगों के लिए पुनर्वास से संबंधित विषय में पीएचडी वांछनीय है।   

पद: लेक्चरर (फिजियोथेरपी)
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजियोथेरपी में मास्टर्स डिग्री और पुनर्वास से संबंधित किसी भी विषय में शिक्षण या शोध का 3 साल का अनुभव।

पद: लेक्चरर (ऑक्युपेशनल थेरपी)
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑक्युपेशनल थेरपी में मास्टर्स डिग्री और पुनर्वास से संबंधित किसी भी विषय में शिक्षण या शोध का 3 साल का अनुभव।
योग्यता

पद: एडमिन ऑफिसर 
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए या पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री। सरकारी या प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यअनुभव।   

इसके अलावा क्लिनिकल असिस्टेंट, पुनर्वास अधिकारी, प्रोस्थोटिस्ट व ऑर्थोटिस्ट, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, स्पेशल एजुकेटर्स, ओरिएंटेशन व मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर, वर्कशॉप सुपरवाइजर कम स्टोर कीपर और क्लर्क पदों के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं। विस्तृत  जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।     


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com