राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका प्रमोशन (NRLPS) में सीनियर प्रोफेशनल पदों पर भर्ती

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका प्रमोशन (NRLPS) में सीनियर प्रोफेशनल पदों पर भर्ती

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका प्रमोशन सोसायटी (National Rural Livelihood Promotion Society - NRLPS) ने सीनियर प्रोफेशनल पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 19 नवंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण:

क्र.सं.पदरिक्तियां
1उद्यम प्रोत्साहन और विकास1 पद
2एमआईएस1 पद
3वित्तीय समावेशन2 पद
5संस्था निर्माण / क्षमता निर्माण2 पद
6प्रोक्योरमेंट1 पद
 
वांछित योग्यता:
  • राष्ट्रीय मिशन प्रबंधक एंटरप्राइज, संवर्धन और विकास: इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही स्नातक स्तर पर अनिवार्य विषय के रूप में लेखा या गणित विषय हो.
  • राष्ट्रीय मिशन प्रबंधक आईबी / सीबी: इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय ख्याति के किसी शिक्षण संस्थान से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
  • राष्ट्रीय मिशन प्रबंधक: वित्तीय समावेशन: इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास पीजी / रूरल मैनेजमेंट, सामाजिक कार्य, वित्त में एमबीए, पीजी होनी चाहिए.
  • मिशन प्रबंधक एमआईएस: इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से बीटेक (कम्प्यूटर साइंस या आईटी) / एम टेक (कम्प्यूटर साइंस या आईटी) / एमसीए होनी चाहिए.
  • मिशन प्रबंधक - डिजिटल वित्तीय समावेशन: इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास वित्त, ग्रामीण प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर / एमबीए होना चाहिए.
  • सीनियर मिशन एग्जीक्यूटिव-प्रोक्योरमेंट: इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए.
 
ऐसे करें आवेदन:
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका प्रमोशन सोसायटी (National Rural Livelihood Promotion Society - NRLPS) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर 19 नवंबर, 2016 तक NRLPS को इस ईमेल आईडी nrlm.advt@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com