NCDIR Recruitment 2017: 13 पदों पर निकली हैं भर्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन 

पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

NCDIR Recruitment 2017: 13 पदों पर निकली हैं भर्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन 

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • योग्यता के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चुनाव
  • मेरिट के आधार पर रही होगा उम्मीदवारों का चयन
  • लंबे समय से खाली थे यह सभी पद
नई दिल्ली:

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज इन्फॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च (NCDIR) ने विभिन्न श्रेणियों में भर्ती निकाली है. 13 पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 दिसंबर है. जबकि आवेदकों का साक्षात्कार 15 दिसंबर को होगा. सभी नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जानी हैं जिनकी अवधि और वेतन नियुक्ति वाले संस्थान के अनुसार अलग-अलग है. 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक पुलिस में निकली कॉन्स्टेबल के पदों पर वेकेन्सी

डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड बी) पद 05
वेतनः18,000 रुपये प्रति माह
उम्रः28 साल अधिकतम 
अनिवार्य योग्यताः विज्ञान में 12वीं पास के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से डीईओएसीसी ए लेबल कोर्स या सरकारी, स्वायत,पीएसयू या अन्य नामचीन संस्थान में ईडीपी काम में दो साल का अनुभव होना चाहिए
टाइपिंग में 8,000 प्रति घंटा कि-डिप्रेशन प्रति घंटा न्यूनतम होना चाहिए

सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट (यूडीसी) पद 02
उम्रः 28 साल
अनिवार्य योग्यताः 12वीं पास के साथ पांच साल का प्रशासनिक काम में अनुभव
अथवा किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ प्रशासनिक काम में दो साल का अनुभव
उपरोक्त योग्यता के साथ टाइपिंग में 8000 कि-डिप्रेशन प्रति घंटा न्यूनतम होना चाहिए

यह भी पढ़ें: 12 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड ए)    पद 02
वेतनः17,000 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 25 साल
अनिवार्य योग्यताः 12वीं पास के साथ टाइपिंग में 8000 कि-ड्रिप्रेशन प्रति घंटा न्यूनतम होना चाहिए

डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड ए) पद 01
वेतनः15,732 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 25 साल अधिकतम
अनिवार्य योग्यताः 12वीं पास के साथ टाइपिंग में 8000 कि-ड्रिप्रेशन प्रति घंटा न्यूनतम होना चाहिए

यह भी पढ़ें:  सिविल जज के पद के लिए करें अप्‍लाई

साइंटिस्ट डी (मेडिकल)    पद 01
वेतनः 75,700 रुपये प्रति माह
उम्रः 45 साल अधिकतम

अनिवार्य योग्यताः
एमडी/एमएस/डीएनबी में पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष और एमबीबीएस के बाद पांच साल का अनुभव होना चाहिए
व मेडिकल के संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और एमबीबीएस या समकक्ष के बाद छह साल का अनुभव होना चाहिए व एमबीबीएस या समकक्ष योग्यता के साथ आठ साल का अनुभव

साइंटिस्ट सी (मेडिकल)    पद 01
उम्र सीमाः 40 साल
एमडी/एमएस/डीएनबी में पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष और एमबीबीएस के बाद एक साल का अनुभव होना चाहिए
व मेडिकल के संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और एमबीबीएस या समकक्ष के बाद दो साल का अनुभव होना चाहिए
अथवा एमबीबीएस/बीडीएस/ या मेडिकल में समकक्ष ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ चार साल का अनुभव

साइंटिस्ट सी (प्रोग्रामर) पद 01
वेतनः57,600 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 40 साल
अनिवार्य योग्यताः कंप्यूटर साइंस में प्रथम श्रेणी पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ चार साल का अनुभव व कंप्यूटर में द्वितीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ पीएचडी व कंप्यूटर साइंस/टेक्नोलॉजी में बीई या बीटेक के साथ छह साल का अनुभव 

यह भी पढ़ें: पंचायत में निकले हैं 4,926 पदों पर भर्ती

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.ncdirindia.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड बी), डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड ए) और सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट (यूडीसी) पद के लिए ही ऑनलाइन आवेदन करना है
उपरोक्त पदों के लिए 14 दिसंबर को दस्तावेज की जांच, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार होगा
साइंटिस्ट डी (मेडिकल), साइंटिस्ट सी (मेडिकल) और साइंटिस्ट सी (प्रोग्रामर) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है. इन पदों के लिए 15 दिसंबर को सीधे साक्षात्कार होगा
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन में बुलाया जाएगा
नियुक्ति की विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें

VIDEO: दिल्ली में शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप



ध्यान दें
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
आवेदन की अंतिम तिथिः 13 दिसंबर
वेबसाइटः http://www.ncdirindia.org/  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com