NVS Recruitment 2017: 683 पदों पर निकाली गई नियुक्तियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब

अलग-अलग पदों के लिए तय की गई हैं अलग योग्यताएं, भर्तियां दो हिस्सों में की जा रही हैं

NVS Recruitment 2017: 683 पदों पर निकाली गई नियुक्तियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • निकाली गई सभी भर्तियां शैक्षिणक पद से अलग हैं
  • बीते लंबे समय से खाली थे यह सभी पद
  • योग्यता के आधार पर ही चुने जाएंगे आवेदक
नई दिल्ली :

नवोदय विद्यालय समिति (NVS Recruitment 2017) ने देशभर में विभिन्न पदों के लिए कुल 683 भर्तियां निकाली हैं. यह सभी पद गैर-शैक्षणिक श्रेणी के हैं जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) से लेकर स्टॉफ नर्स जैसे पद शामिल हैं. इन पदों के लिए ऑलनाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 दिसंबर है. इसमें रक्तियिां दो हस्सिों में हैं, जिसके तहत कुछ पद मुख्यालय और अन्य पद एनवीएस के क्षेत्रिय कार्यालयों के लिए हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! कंपनी सेक्रेटरी के एग्‍जाम में फेल होने वाले स्‍टूडेंट्स को अब GST देगा नौकरी

मुख्यालय के लिए भर्तियां
लोअर डिवीजन क्लर्क    10
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,900 रुपये)
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः
मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
अथवा सीबीएसई या राज्य के बोर्ड से 12वीं पास हो और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एवं ऑफिस मैनेजमेंट वोकेशनल विषय के रूप में पढ़ा हो.
वांछनीयःकंप्यूटर और डाटा एंट्री का जानकारी। 12वीं के स्तर पर इसकी पढ़ाई की हो या मान्यता प्राप्त संस्थान से छह माह का कंप्यूटर का कोर्स किया हो.
सरकारी/अर्द्ध सरकारी या स्वायत संस्थान में अकाउंट्स के क्षेत्र में काम करने का अनुभव हो.
वरीयताः सीबीएसई से 12वीं पास हो और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एवं ऑफिस मैनेजमेंट को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा हो.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा कि सरकारी नौकरी में SC/ST को प्रमोशन में आरक्षण दिया जाए या नहीं

ऑडिट असिस्टेंट 03
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,200)
उम्र सीमाः 18 से 30 साल
अनिवार्य योग्यताः
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम
वांछनीयः
सरकारी/अर्द्ध सरकारी या स्वायत संस्थान में अकाउंट्स के क्षेत्र में तीन साल काम करने का अनुभव हो.

हिन्दी ट्रान्सलेटर 05
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,200)
उम्र सीमाः 18 से 30 साल
अनिवार्य योग्यताः हिन्दी या अंग्रेजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा हिन्दी या अंग्रेजी विषय में ग्रेजुएशन के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से हिन्दी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिन्दी ट्रान्सलेशन में डिप्लोमा. केन्द्र/राज्य सरकार में हिन्दी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिन्दी में ट्रान्सलेशन में काम करने का दो साल का अनुभव

स्टेनोग्राफर    06
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2,400 रुपये)
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
शॉर्टहैंड स्पीड अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट
व शॉर्टहैंड स्पीड हिन्दी में 60 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट

यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी सीरीज़ 23वां एपिसोड : अतिथि विद्वानों को बुनियादी सुविधाएं तक नसीब नहीं

स्टॉफ नर्स (महिला)    पद 81
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,600 रुपये)
उम्र सीमाः 35 वर्ष अधिकतम
अनिवार्य योग्यताः मान्याता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष पास.
नर्सिंग में ग्रेड ए (तीन वर्षीय) डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या बीएससी नर्सिंग किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से
राष्ट्रीय/राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए
अस्पताल या नर्सिंग होम में दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए
वांछनीयः
हिन्दी/क्षेत्रिय भाषा और अंग्रेजी में काम करने का ज्ञान होना चाहिए 

यह भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा मौका, वेतन 50000 रुपये

कैटरिंग असिस्टेंट    पद 61
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 2,400 रुपये)
उम्र सीमाः 35 वर्ष अधिकतम
अनिवार्य योग्यताः 10वीं पास होने के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कैटरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए व सीबीएसई से 12वीं पास और उस स्तर पर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग को वोकेशनल विषय के रूप में पढ़ा हो और पिछले एक साल का काम करने का अनुभव हो व 12वीं पास होने के साथ कैटरिंग में एक साल का डिप्लोमा एवं तीन साल किसी नामचीन संस्थान या होटल में काम करने का अनुभव हो भूतपूर्व सैनिकों के मामले में कैटरिंग ट्रेड में सैन्य बल में काम करने का 10 साल अनुभव और सर्टिफिकेट हो.

एलडीसी/स्टोरकीपर    440
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,900 रुपये)
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
अथवा सीबीएसई या राज्य के बोर्ड से 12वीं पास हो और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एवं ऑफिस मैनेजमेंट को वोकेशनल विषय के रूप में पढ़ा हो।
वांछनीयः
कंप्यूटर और डाटा एंट्री का जानकारी। 12वीं के स्तर पर इसकी पढ़ाई की हो या मान्यता प्राप्त संस्थान से छह माह का कंप्यूटर का कोर्स किया हो।
सरकारी/अर्द्ध सरकारी या स्वायत संस्थान में अकाउंट्स के क्षेत्र में काम करने का अनुभव हो।
वरीयताः
सीबीएसई से 12वीं पास हो और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एवं ऑफिस मैनेजमेंट को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा हो।

लैब असिस्टेंट    पद 77
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,800 रुपये)
उम्र सीमाः 18 से 30 साल
अनिवार्य योग्यताः सामान्य विज्ञान के साथ मिडिल पास
आवेदन शुल्कः 1,000 रुपये ऑडिट असिस्टेंट, हिन्दी ट्रान्सलेटर, स्टॉफ नर्स के लिए
750 रुपये, लैब असिस्टेंट,स्टेनोग्राफर,एलडीसी/स्टोरकीपर के लिए
अनुसूचित जाति एवं जनजाति, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं

ऐसे करें आवेदन 
संस्थान की वेबसाइट  www.nvshq.org /www.nvsnt2017.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दिए गए निर्देश के अनुसार करें
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर उसपर हाल में खिचाया हुआ फोटो लगाकर अपने पास रखें. जरूरत पर आगे कभी भी मांगा जा सकता है
आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा. यह स्क्रिन पर दिखेगा जिसे नोट करके रख लें
ऑनलाइन आवेदन के बाद उसके प्रिंट के साथ किसी भी तरह का दस्तावेज संस्थान के पता पर नहीं भेजना है
उम्मीदवार योग्यता रहने पर एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अतिरक्ति संबंधित शुल्क चुकाना होगा

स्कैन दस्तावेज तैयार रखें
हाल में खिचाया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो ( तीन हफ्ते से ज्यादा पुराना न हो)
उम्मीदवार का हस्ताक्षर
जन्म तिथि का प्रमाणपत्र (10वीं का प्रमाणपत्र)
डिग्री का अंतिम या प्रोविजनल प्रमाणपत्र और अंकपत्र
जाति एवं दिव्यांग प्रमाणपत्र
भूतपूर्व सैनिक का प्रमाणपत्र

नए और पुराने आवेदक
नए उम्मीदवारों के लिए उम्र और शैक्षणिक योग्यता आदि की गणना के लिए अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2017 है.
इन पदों पर वर्ष 2013 से वर्ष 2016 के बीच समय-समय पर रिक्तियां निकाली गई हैं,लेकिन परीक्षा नहीं आयोजित हुई थी.
जिन उम्मीदवारों ने पहले के विज्ञापन के मुताबिक आवेदन किया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है
पुराने आवेदक आवेदन फॉर्म में पता और मोबाइल नंबर में सुधार कर सकते हैं। लेकिन नए आवेदकों को आवेदन में किसी तरह के सुधार की छूट नहीं होगी
पुराने आवेदक क्षेत्रिय कार्यालय में नियुक्ति के विकल्प को दोबारा बदल सकते हैं

परीक्षा की तारीख: ऑनलाइन कम्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन 12,13 एवं 14 जनवरी 2018 को आयोजित होगा

चयन प्रक्रियाः
सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलस्टि किया जाएगा. इसमें कट ऑफ मार्क्स एनवीएस तय करेगी
स्टेनोग्राफर, एलडीसी/स्टोरकीपर के मामले में सीबीटी के बाद स्किल टेस्ट भी होगा जो केवल पास करना होगा. इसका कोई नंबर अंतिम चयन में नहीं जुड़ेगा
स्किल टेस्ट में फेल होने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी उम्मीदवार परीक्षा केन्द्र के रूप में दिए गए शहरों में से तीन का विकल्प चुन सकते हैं

परीक्षा प्रारूप
सीबीटी के विस्तृत प्रारूप के लिए संस्थान की वेबसाइट पर परीक्षा प्रारूप देखें
सीबीटी में गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं हैं
परीक्षा के लिए प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में होंगे
कई उम्मीदवारों को बराबर अंक मिलते हैं तो उम्र के आधार पर फैसला होगा। अधिक उम्र के उम्मीदवार को वरीयता मिलेगा
अंक और उम्र के आधार पर भी बराबर होने की स्थिति में शैक्षणिक योग्यता में ज्यादा नंबर वाले को तरजीह मिलेगी

उम्र सीमा में छूट
अनुसूचित जाति एवं जनजाति-05 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग-03 साल
एनवीएस/केन्द्र सरकार के कर्मचारी-05 साल
अनुसूचित जाति एवं जनजाति दव्यिांग-15 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग दव्यिांग-13 साल
दिव्यांग सामान्य श्रेणी-10 साल

नियुक्तियों से जुड़े 8 क्षेत्रिय कार्यालय
पटना, लखनऊ,भोपाल,चंडीगढ़,हैदराबाद, जयपुर, पुणे ओर शिलॉन्ग.
इन क्षेत्रिय कार्यालयों में रिक्तियों की संख्या अलग-अलग है जिसकी जानकारी संस्थान की वेबसाइट से ले सकते हैं

VIDEO: यहां पुलिस वाले अपराधी नाबालिग बच्चों को देते हैं स्पेशल क्लास


ध्यान दें
आवेदन शुल्कः1,000 रुपये ऑडिट असिस्टेंट, हिन्दी ट्रान्सलेटर, स्टॉफ नर्स के लिए.
750 रुपये लैब असिस्टेंट,स्टेनोग्राफर,एलडीसी/स्टोरकीपर के लिए.
अनुसूचित जाति एवं जनजाति,दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं
आवेदन की अंतिम तिथिः 13 दिसंबर
वेबसाइटः  www.nvshq.org /www.nvsnt2017.org gov.in  पर जाएं.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 नवंबर 2017


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com