NVS Recruitment 2020: शिक्षक और लाइब्रेरियन समेत कई अहम पदों पर वैकेंसी, ये है आवेदन करने का तरीका

NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति (NVS), शिलांग क्षेत्र, ने पीजीटी (कंप्यूटर साइंस), आर्ट टीचर, स्टाफ नर्स (महिला) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

NVS Recruitment 2020: शिक्षक और लाइब्रेरियन समेत कई अहम  पदों पर वैकेंसी, ये है आवेदन करने का तरीका

NVS Recruitment 2020: शिक्षक और लाइब्रेरियन समेत कई अहम पदों पर वैकेंसी निकली है.

नई दिल्ली :

NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति (NVS), शिलांग क्षेत्र, ने पीजीटी (कंप्यूटर साइंस), आर्ट टीचर, स्टाफ नर्स (महिला) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 149 शिक्षक, लाइब्रेरियन, और स्टाफ नर्स पदों के लिए 7 नवंबर 2020 तक संबंधित ईमेल आईडी पर एप्लिकेशन फॉर्म भेजकर आवेदन कर सकते हैं. 

उम्मीदवारों को 31 मार्च से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शिलांग क्षेत्र के तहत जवाहर नवोदय विद्यालयों में एक कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू 10 और 11 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे. 

NVS Recruitment 2020: Official Notification
 

NVS Recruitment 2020: भर्ती से जुड़ी जानकारी
कुल पदों पर भर्ती- 149

पदों का नाम
- पीजीटी ( कंप्यूटर साइंस) : 4 पद
- आर्ट टीचर : 26 पद
- म्यूजिक टीचर : 26 पद
- पीईटी (पुरुष) : 27 पद
- पीईटी (महिला) : 26 पद
- लाइब्रेरियन : 28 पद
- स्टाफ नर्स ( महिला) : 12 पद

भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
एनवीएस टीचर, लाइब्रेरियन और स्टाफ नर्स भर्ती 2020 के लिए सभी उम्मीदवारों को निम्नलिखित ईमेल आईडी पर सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भेजना होगा.

- पीईटी (पुरुष और महिला): dibrugarhjnv@gmail.com
- लाइब्रेरियन और आर्ट टीचर: jnvgoladharlibrarian@gmail.com
- पीजीटी (कंप्यूटर साइंस) और स्टाफ नर्स (महिला): jnvyaralpat2020@gmail.com
- म्यूजिक टीचर: jnvimphalwestinterview2020@gmail.com

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन वर्चुअल इंटरव्यू में परफॉर्मेंस और अकेडमिक क्वालिफिकेशन के वेटेज के आधार पर किया जाएगा.