RRB Group D Exam 2018: परीक्षा में आते हैं ऐसे सवाल, अभी से कर लें तैयारी

रेलवे में ग्रुप डी (RRB Group D) के 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी. RRB Admit Card 13 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा.

RRB Group D Exam 2018: परीक्षा में आते हैं ऐसे सवाल, अभी से कर लें तैयारी

RRB Group D: भर्ती परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड होगी.

खास बातें

  • ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित होगी.
  • परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों में होगी.
  • एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली:

RRB Recruitment 2018: रेलवे बोर्ड 17 सितंबर से ग्रुप डी (RRB Group D) की भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. भर्ती परीक्षा (RRB Exam) का शेड्यूल, केंद्र और शिफ्ट की डिटेल 9 सितंबर को जारी कर दी गई थी. ग्रुप डी के 63 हजार पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. यानी कि रेलवे बोर्ड एडमिट कार्ड (RRB Admit Card 2018) 13 सितंबर को जारी कर देगा. भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) से जुड़ी हर जानकारी और एडमिट कार्ड उम्मीदवार RRB की वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं. ग्रुप डी की परीक्षा नजदीक है, ऐसे में आपको अपनी तैयारीतेड कर देनी चाहिए. 

RRB Group D Exam Sample Questions


1. ''इंकलाब जिंदाबाद'' का नारा किसने दिया था?

A) चंद्रशेखर आजाद
B) सुभाष चंद्र भोष
C) भगत सिंह
D) इकबाल

उत्तर: C)

2. संसद में आम बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?

A) प्रधानमंत्री
B) विधि मंत्री 
C) गृह मंत्री
D) वित्त मंत्री

उत्तर: D)

3. वह शहर कौनसा है जो दो राज्यों की राजधानी है.

A) दादरा और नगर हवेली
B)  चंडीगढ
C) पणजी
D) पटना

उत्तर: B)

4. खिलाड़ी मिल्खा सिंह किससे संबंधित हैं.

A) ऐथलेटिक्स
B) फुटबाल
C) हॉकी
D) मुक्केबाजी

RRB Group D Recruitment Exam: परीक्षा में GK से आते हैं ऐसे सवाल, ग्रुप डी के उम्मीदवार जरूर डाले एक नजर

उत्तर: A)

5. संसद में रेलवे बजट प्रस्तुत किया जाता है.

A) प्रतिवर्ष
B) दो वर्ष में एक बार
C) सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में एक बार
D) जब कभी भी सरकार इसे उचित समझे

उत्तर: A)

अन्य खबरें
RRB Group D Exam Details: उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना एप्लीकेशन स्टेटस और परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी
RRB Admit Card 2018: Group D एग्जाम डिटेल जारी, 13 सितंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

VIDEO: प्राइम टाइम: क्या नौकरियों को लेकर सरकार गंभीर दिखी?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com