RRB Group D: जानिए Physical Efficiency Test से जुड़ी हर जानकारी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी के पदों पर कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा करा रहा है. पहले चरण की परीक्षा के बाद दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.

RRB Group D: जानिए Physical Efficiency Test से जुड़ी हर जानकारी

RRB Group D: कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

खास बातें

  • रेलवे ग्रुप डी के पदों पर कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा करा रहा है.
  • परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी.
  • दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.
नई दिल्ली:

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है. 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा के एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जा रहे हैं. ग्रुप डी की पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा क्वालीफाइंग है. कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा देने का मौका मिलेगा. दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) होगी. आज हम आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में बताने जा रहे हैं.

रेलवे ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB Group D Physical Efficiency Test)

कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (RRB CBT) में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. जिन उम्मीदवारों की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा हो चुकी है, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test, PET) की तैयारी में लग जाना चाहिए.
 
पुरुष
शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. इतना ही नहीं उम्मीदवारों को  1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी.

महिला
महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी.


आपको बता दें कि उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एक ही मौका मिलेगा. परीक्षा में असफल होने पर उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.

अन्य खबरें


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com