RRB Fees Refund: जल्द रिफंड होगी उम्मीदवारों की आवेदन फीस, ऐसे कंफर्म करें अपनी बैंक डिटेल

रेलवे जल्द ही ग्रुप सी (RRB Group C) के उम्मीदवारों की आवेदन फीस रिफंड करने वाला है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपनी अकाउंट डिटेल कंफर्म कर लें.

RRB Fees Refund: जल्द रिफंड होगी उम्मीदवारों की आवेदन फीस, ऐसे कंफर्म करें अपनी बैंक डिटेल

RRB ALP, Technicians: ग्रुप सी की परीक्षा अगस्त में हुई थी.

नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही ग्रुप सी (RRB Group C ALP, Technician) के उम्मीदवारों की आवेदन फीस रिफंड करने वाला है. रेलवे ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे उम्मीदवारों को अपनी बैंक डिटेल (RRB Bank Details) कंफर्म करने या बदलने का एक मौका दे रहा है. रेलवे के नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अपना नाम, बैंक आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर चेक कर लें, ताकि आवेदन फीस का रिफंड उन तक पहुंच सके. इतना ही नहीं उम्मीदवार अपनी बैंक डिटेल्स बदल भी सकते हैं. उम्मीदवार अपनी बैंक डिटेल 1 अक्टूबर तक कंफर्म कर सकते हैं या बदल भी सकते हैं.

आपको बता दें कि रेलवे ने जनरल उम्मीदवारों के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस रखी थी. रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी फीस और जनरल उम्मीदवारों की फीस में से 400 रुपये रिफंड करेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड अभी RRB Group D के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है. भर्ती परीक्षा का RRB Group D Admit Card पहले ही जारी हो चुका है.

इस तरह बदले या कंफर्म करें अपनी बैंक डिटेल

स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Modification of Bank Account Details for Refund के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट करना होगा.
स्टेप 4: अब आप अपनी अकाउंट डिटेल कंफर्म कर सकेंगे और बदल भी सकेंगे.

अन्य खबरें
RRB Recruitment 2018: खुशखबरी, रेलवे ने डबल की वैकेंसी, अब 64,371 पदों पर होगी भर्ती
RRB Group D Admit Card: 24 सितंबर की परीक्षा के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com