Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर करेगी भर्तियां, अब जल्द ही आएगा नोटिफिकेशन

Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए आने वाले दिनों में नोटिफिकेशन जारी करेगी.

Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर करेगी भर्तियां, अब जल्द ही आएगा नोटिफिकेशन

Rajasthan Police Recruitment: कॉन्सटेबल के 5 हजार पदों पर जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) कॉन्सटेबल के 5 हजार पदों पर भर्तियां करने वाला है. राजस्थान पुलिस की भर्ती (Rajasthan Police Recruitment) महानिरीक्षक (IG) प्रशाखा माथुर ने NDTV को बताया, ''राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर भर्तियां करने वाला है. इन पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है. भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वैकेंसी का नोटिफिकेशन (Rajasthan Police Notification) जारी किया जाएगा.'' हालांकि नोटिफिकेशन कब आएगा इसको लेकर अधिकारी ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन अगर इस महीने प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो नवंबर में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन आने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कॉन्स्टेबल (Rajasthan Police Constable) के पदों पर 10वीं और 12वीं पास आवेदन कर सकेंगे. 

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस में वैकेंसी की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ''पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिए 8 हजार 600 कॉन्स्टेबल एवं 706 एसआई की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जाए.''  

भर्ती कुल 9,306 पदों पर होनी है, लेकिन अभी सिर्फ कॉन्स्टेबल के 5000 पदों को मंजूरी दी गई है. 5000 पदों पर भर्ती होने के बाद बचे हुए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. हालांकि बाकी पदों पर भर्ती कब से शुरू होगी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

अन्य खबरें
Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के 554 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Sarkari Naukri: रेलवे ने 2,590 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com