REET Exam: सीएम अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान में शिक्षकों के 31 हजार पदों पर होगी भर्ती, अगले साल अगस्त में होगी रीट परीक्षा

REET 2020 परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 31000 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 6,080 पद TSP क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे.

REET Exam: सीएम अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान में शिक्षकों के 31 हजार पदों पर होगी भर्ती, अगले साल अगस्त में होगी रीट परीक्षा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

खास बातें

  • शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती होगी.
  • भर्ती रीज परीक्षा के जरिए की जाएगी.
  • रीट परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी.
नई दिल्‍ली:

Rajasthan REET Exam: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज सीएमओ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी रीट परीक्षा (REET Exam) के माध्यम से तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 31000 पदों को भरा जाएगा. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ''तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 31000 पदों को भरने के लिए 2 अगस्त 2020 को आगामी रीट परीक्षा (REET 2020 Exam) आयोजित की जाए. इससे बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे. TSP के अभ्यर्थियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए इनमें से 6,080 पद TSP क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे.

अशोक गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि पहली बार तृतीय श्रेणी लेवल-2 की भर्ती में विषय विशेषज्ञों के चयन के लिए विषय की गहन जानकारी होनी चाहिए''

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''चूंकि तृतीय श्रेणी अध्यापक को प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्र में अध्यापन करना होता है. अतः उन्हें राजस्थान के बारे में स्वाभाविक रूप से जानकारी होना आवश्यक है. इसके लिए प्रश्न पत्र की विषयवस्तु इस प्रकार तैयार की जाए कि अभ्यर्थियों को राजस्थान के बारे में जानकारी हो.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले साल शुरू की जाएगी.  राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) कक्षा 1 से लेकर 5 और 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है.