RBI: कब मिलेगी परीक्षा सेंटर की सुविधा, पढ़ें नोटिस में लिखी जरूरी जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RBI असिस्टेंट 2019 मेंस ऑनलाइन परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है.

RBI: कब मिलेगी परीक्षा सेंटर की सुविधा, पढ़ें नोटिस में लिखी जरूरी जानकारी

RBI ने जारी की असिस्टेंट मेंस परीक्षा की तारीख,

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RBI असिस्टेंट 2019 मेंस ऑनलाइन परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. इस बारे में एक नोटिफिकेशन RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. नोटिस के अनुसार 22 नवंबर 2020 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह जान लें, उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर बदलने की सुविधा भी कुछ समय में दी जाएगी. दरअसल कोरोना और लॉकडाउन के कारण पहले और अब की स्थिति में बहुत फर्क है. इसलिए लॉकडाउन के नियमों को देखते हुए उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर बदलने की छूट होगी.

बैंक ने 14 और 15 फरवरी, 2020 को RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी. जिसके परिणाम 17 मार्च, 2020 को घोषित किए गए थे और यह सूचित किया गया था कि मुख्य ऑनलाइन परीक्षा 29 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी. बता दें, बैंक के विभिन्न कार्यालयों में असिस्टेंट के 926 खाली पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. (नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com