ग्रेजुएट इंजीनियर के लिए IT मंत्रालय में निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER) में साइंटिस्ट 'बी' और साइंटिस्ट 'सी' के पद पर भर्ती निकली है.

ग्रेजुएट इंजीनियर के लिए IT मंत्रालय में निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

साइंटिस्ट 'बी' और साइंटिस्ट 'सी' के पद पर भर्ती निकली है.

नई दिल्ली:

सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER) में साइंटिस्ट 'बी' और साइंटिस्ट 'सी' के पद पर भर्ती निकली है. ये इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के तहत एक रिसर्च एंड डेवलपमेंटऑर्गेनाइजेशन है. SAMEER का हेडक्वार्टर मुंबई में है और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी में इसके सेंटर्स भी हैं. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, साइंटिस्ट सी पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 4 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. 

ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 3 घंटे का समय दिया जाता है, जो सिर्फ इंग्लिश में ही कराई जाती है. इन पदों के लिए परीक्षा मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में ही आयोजित होंगी. एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और गेट के सिलेबस पर ही बेस्ड होगा. 

Direct Link To Apply Online
 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर नौकरी पाने के लिए जनरल और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी नंबर लाने होंगे. OBC से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को 40 फीसदी नंबर लाने होंगे. SC/ST/PWD के उम्मीदवारों को 30 फीसदी नंबर लाने होंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्ट एकेडमिक मार्क्स, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में स्कोर किए गए नंबर के आधार पर होगी. मार्क्स का वेटेज एकेडमिक, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का 35:35:30 के रेशो में होगा.