RPF Admit Card 2018 मोबाइल पर एक क्लिक में करें डाउनलोड

RPF Admit Card 2018 जारी कर दिया गया है. कॉन्सटेबल (RPF Constable) के 8619 और सब इंस्पेक्टर के 1120 पदों पर भर्ती परीक्षा 19 दिसंबर से आयोजित की जाएगी.

RPF Admit Card 2018 मोबाइल पर एक क्लिक में करें डाउनलोड

RPF ने कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर का एडमिट कार्ड rpfonlinereg.org पर जारी कर दिया है.

खास बातें

  • एसएससी 2019 में कई परीक्षाएं कराएगा.
  • इन परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द जारी होगा.
  • उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल ssc.nic.in पर चेक कर पाएंगे.
नई दिल्ली:

रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force, RPF) ने कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (RPF Admit Card) जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड RPF की ऑफिशियल वेबसाइट rpfonlinereg.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा 19 दिसंबर से शुरू होगी. RPF ने सब-इंस्पेक्टर के ग्रुप ई और एफ के एडमिट कार्ड (RPF Admit Card 2018) जारी किए हैं, जबकि कॉन्सटेबल के सिर्फ ई ग्रुप के एडमिट कार्ड (RPF Admit Card 2018) जारी किए  हैं. कॉन्सटेबल (RPF Constable) के 8619 और सब इंस्पेक्टर के 1120 पदों पर भर्ती परीक्षा 6 ग्रुप के हिसाब से बारी-बारी आयोजित की जाएगी. कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा नीचे दिए गए क्रम के हिसाब से आयोजित की जाएगी.

-ग्रुप ई: नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
-ग्रुप एफ: आरपीएसएफ
-ग्रुप ए: साउथ रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और साउथ सेंट्रल रेलवे
-ग्रुप बी: सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे
-ग्रुप सी: ईस्टर्न रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, साउथ ईस्ट रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे
-ग्रुप डी: नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ ईस्ट रेलवे, नॉर्थ वेस्ट रेलवे और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे

RPF Admit Card 2018: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर मोबाइल पर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RPF Constable Admit Card: https://constablegrpe.rpfonlinereg.co.in/ecalllet/login.aspx
RPF SI Admit Card: https://sigrpf.rpfonlinereg.net/ecalllet/login.aspx


RPF Admit Card 2018 मोबाइल पर ऐसे करें डाउनलोड

rpfonlinereg.org, constable1.rpfonlinereg.org, rpf, rpf admit card, rpf admit card 2018, rpf constable admit card, rpf si admit card, rpf si admit card, rpf si, rpf constable, railway protection force
RPF SI, Constable Admit Card @ rpfonlinereg.org

स्टेप 1:  मोबाइल पर ब्राउजर को ओपन करें.
स्टेप 2:  मोबाइल ब्राउजर पर ऑफिशियल वेबसाइट rpfonlinereg.org ओपन करें.
स्टेप 3: SI के एडमिट कार्ड के लिए SI और कॉन्सटेबल के एडमिट कार्ड के लिए Constable Recruitment के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब वेबसाइट पर दिए गए Call letter के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 5: नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 6: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही आप RPF Admit Card का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं. 

अन्य खबरें
RPF Admit Card 2018: जारी हुआ एडमिट कार्ड, Direct Link से एक क्लिक में करें डाउनलोड
RRB ALP Result 2018: 20 दिसंबर तक जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com