RRB ALP Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट, स्कोर, कट ऑफ और फाइनल आंसर की

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP Result 2018) जारी कर चुका है. एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा की कट ऑफ जारी भी जारी कर दी गई है. हर आरआरबी में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग कट ऑफ गई है.

RRB ALP Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट, स्कोर, कट ऑफ और फाइनल आंसर की

RRB Result: एएलपी और टेक्नीशियन की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.

खास बातें

  • ग्रुप सी की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
  • कट ऑफ जारी कर दी गई है.
  • उम्मीदवार अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी (RRB ALP, Technician) के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP Result 2018) जारी कर चुका है. ग्रुप सी की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group C Result) आरआरबी की सभी वेबसाइट पर पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है. एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा की कट ऑफ जारी भी जारी कर दी गई है. हर आरआरबी में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग कट ऑफ गई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक कट ऑफ (RRB ALP Cut Off) चेक नहीं की है, वे अपने रीजन की आरआरबी (Railway Recruitment Board) वेबसाइट पर जाकर कट ऑफ चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से अपनी कट ऑफ चेक कर सकते हैं.

RRB ALP, Technician Cut Off ऐसे करें चेक
स्टेप 1:
उम्मीदवार कट ऑफ चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Click here to know Normalized cut off Marks of 1st stage CBT for shortlisting of 2nd stage CBT under CEN 01/2018-Community wise के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब पीडीएफ के रूप में कट ऑफ लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com