विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 18, 2019

रेलवे में पिछले 2 सालों में निकले करीब 3 लाख पदों पर 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन

RRB और RRC को 2 लाख 83 हजार 331 पदों पर 5 करोड़ 9 लाख 82 हजार 157 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

Read Time: 12 mins
रेलवे में पिछले 2 सालों में निकले करीब 3 लाख पदों पर 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन
RRB Recruitment: रेलवे में 2 साल में निकले पदों पर 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है.
नई दिल्ली:

RRB Recruitment: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में पिछले 2 सालों में निकले 2 लाख 83 हजार 331 पदों पर भर्ती के लिए 5 करोड़ 9 लाख 82 हजार 157 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. यह जानकारी रेलवे (Railway) द्वारा जारी एक नोटिस से मिली है. रेलवे के नोटिस में वैकेंसी के लिए प्राप्त हुए एप्लीकेशन की संख्या दी गई है. नोटिस के मुताबिक रेलवे की दो भर्ती एजेंसियों, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे भर्ती सेल (RRC) को करोड़ों आवेदन प्राप्त हुए. पिछले 2 साल में निकली सबसे बड़ी वैकेंसी RRB Group D (CEN2/2018) की है. पिछले साल ग्रुप डी के 62,907 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इन पदों पर 1 करोड़ 89 लाख 82 हजार 719 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसके बाद सबसे ज्यादा आवेदन एनटीपीसी के पदों पर प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

एनटीपीसी (RRB NTPC) के 35,208 पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस साल निकली ग्रुप डी की वैकेंसी के लिए भी रेलवे को बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस साल निकली ग्रुप डी (RRC Group D) की वैकेंसी के माध्यम से 1,03,769 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. इन पदों पर 1 करोड़ 15 लाख 67 हजार 248 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. रेलवे भर्ती बोर्ड इस समय एनटीपीसी, जेई, पैरामेडिकल की भर्ती को पूरा करने का काम कर रहा है.

वहीं, रेलवे भर्ती सेल ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों को भरने के लिए काम कर रहा है. एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा आने वाले समय में आयोजित की जाएगी. रेलवे के मुताबिक आरआरबी सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर रही है. रेलवे की भर्ती परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड हो रही हैं और सभी परीक्षाएं 15 भाषाओं में आयोजित की जा रही हैं.

Advertisement

रेलवे द्वारा जारी नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें
SBI Recruitment 2019: एसबीआई में ग्रेजुएट्स के लिए 700 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
SRM Institute के 6 हजार स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट, माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफर किया 41.6 लाख का पैकेज

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UPSC की मार्केटिंग ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
रेलवे में पिछले 2 सालों में निकले करीब 3 लाख पदों पर 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन
UPSSSC प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित, मुख्य परीक्षा के लिए 28,368 उम्मीदवार सफल
Next Article
UPSSSC प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित, मुख्य परीक्षा के लिए 28,368 उम्मीदवार सफल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;