RRB Group D Result: मार्कशीट में 100 में से मिले थे 354 मार्क्स, रेलवे ने बताई क्या है सच्चाई

RRB Group D result 2019: रेलवे (Ministry of Railways) ने कहा कि समूह-घ की परीक्षा के एक अभ्यर्थी के सोशल मीडिया पर वायरल हुये अंकपत्र से 'छेड़छाड़' की गई है.

RRB Group D Result: मार्कशीट में 100 में से मिले थे 354 मार्क्स, रेलवे ने बताई क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया में वायरल हुये आरआरबी परीक्षा के अंकपत्र में की गई है छेड़छाड़: रेलवे

खास बातें

  • रेलवे ने कहा- आरआरबी परीक्षा के अंकपत्र में की गई है छेड़छाड़.
  • ट्वीट करके छात्रों से अनुरोध किया है कि वे शरारती तत्वों से भ्रमित न हों.
  • मार्कशीट वायरल हो रही है, उसे रेलवे ने गलत बताया.

रेलवे (Ministry of Railways) ने मंगलवार को कहा कि समूह-घ की परीक्षा के एक अभ्यर्थी के सोशल मीडिया पर वायरल हुये अंकपत्र से 'छेड़छाड़' की गई है.  इस अंकपत्र में दिखाया गया है कि ग्रुप-डी परीक्षा (RRB Group D result 2019) के एक अभ्यर्थी को परीक्षा के विभिन्न खंडों में मिले अंक सौ में से 109, 148, 102,103 और 354 हैं. 

RRB Group D Result: ग्रुप डी परीक्षा में उम्मीदवारों को मिले 100 से ज्यादा नंबर, जानिए क्या है माजरा

 

ये मार्कशीट वायरल हो रही है. जिसे रेलवे ने गलत बताया.

 

 

रेलवे मंत्रालय ने एक ट्वीट करके छात्रों से अनुरोध किया है कि वे शरारती तत्वों से भ्रमित न हों. भारतीय रेलवे भर्ती प्रणाली पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी है. इस परीक्षा के जरिए 62,907 पदों को भरा जा रहा है और इसके लिए 1.8 करोड़ अभ्यर्थियों ने स्वयं को पंजीकृत करवाया था. परीक्षा का परिणाम रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. 

RRB Group D Result 2019: ग्रुप डी का रिजल्ट एक क्लिक में यूं करें चेक

 

रेलवे ने ये मार्कशीट ट्विटर पर शेयर की है...

 

 

जो तस्वीर ट्विटर पर वायरल हुई थी उसमें सौरभ कुमार के 354.7 अंक दिख रहे हैं. रेलवे ने ये क्लियर किया है कि ये नबर अलत हैं. किसी ने इस मार्कशीट को मॉर्फ किया है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे. जिसमें अंक 100 से ज्यादा नजर आ रहे थे. कई लोगों ने रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D result 2019) भर्ती में बहुत बड़ा घोटाला बताया. पटना में उम्मीदवारों ने जमकर प्रदर्शन किया और रिजल्ट रद्द करने की माग की. जिसके बाद रेलवे ने इन मार्कशीट को गलत बताया और कहा कि किसी ने मार्कशीट के साथ छेड़छाड़ की है. 

Railway Recruitment Board: रेलवे ने जारी किया ग्रुप डी के उम्मीदवारों के लिए जारी किया जरूरी नोटिस, यहां करें चेक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उम्मीदवार अपना रिजल्ट (Railway Group D Result) डेस्कटॉप के अलावा मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. ग्रुप डी के 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों को रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) का लंबे समय से इंतजार था. ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. पहले स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा हुई थी. अब कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) की दूसरे स्टेज की परीक्षा रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित की जाएगी. दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता की परीक्षा होगी, जिसे RRB की जगह रेलवे भर्ती सेल (RRC) आयोजित कराएगा.