RRB कल 3 बजे के बाद जारी करेगा ग्रुप डी का रिजल्ट, इन 3 स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) 4 मार्च यानी कल जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों का रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे के बाद आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.

RRB कल 3 बजे के बाद जारी करेगा ग्रुप डी का रिजल्ट, इन 3 स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

RRB Result 2018-19 4 मार्च को सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.

खास बातें

  • रिजल्ट 4 मार्च को जारी होगा.
  • रिजल्ट दोपहर 3 बजे के बाद जारी होगा.
  • परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चली थी.
नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी रिजल्ट (RRB Result) जारी करने की तारीख जारी कर दी है. ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result) 4 मार्च यानी कल जारी किया जाएगा. परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) 3 बजे के बाद जारी होगा. ग्रुप डी के उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उम्मीदवारों का रिजल्ट आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट (RRB Website) पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट (Railway Group D Result) पहले 28 फरवरी को जारी किया जाना था, लेकिन रिचेकिंग के चलते रिजल्ट जारी करने की तारीख आगे बढ़ाई गई. ग्रुप डी के पदों पर पहले स्टेज की परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. ग्रुप डी की पहली स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) देनी होगी.  शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

RRB Group D Result: मोबाइल पर इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे ग्रुप डी का रिजल्ट

उम्मीदवार नीचे दिए गए 3 स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.  
 

RRB Group D Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
 

स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

RRB NTPC 2019: जानिए रेलवे में 35,277 पदों पर होने वाली भर्ती से जुड़ी हर जानकारी

RRB NTPC के तहत बंपर वैकेंसी
RRB NTPC के तहत होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. RRB NTPC के तहत कुल 35,277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एनटीपीसी के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है.