RRB JE CBT 2 Exam: ये हैं वो 5 टिप्स जिनकी मदद से क्रैक कर सकते हैं जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2

RRB JE सीबीटी 2 परीक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने में अब कम समय रह गया है ऐसे में उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा समय निकालकर तैयारी करनी चाहिए.

RRB JE CBT 2 Exam: ये हैं वो 5 टिप्स जिनकी मदद से क्रैक कर सकते हैं जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2

RRB JE CBT 2 Admit Card: जेई एडमिट कार्ड 24 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा.

खास बातें

  • सीबीटी 2 परीक्षा 28 अगस्त से शुरू होगी.
  • सीबीटी परीक्षा 1 सितंबर तक चलेगी
  • परीक्षा 5 दिन तक होगी.
नई दिल्ली:

RRB JE CBT 2 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर की दूसरी स्टेज (RRB JE CBT 2) की परीक्षा 28 अगस्त से आयोजित करेगा. आरआरबी जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक सीबीटी परीक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी. सीबीटी 2 का एडमिट कार्ड (RRB JE Admit Card) एग्जाम के 4 दिन पहले यानी 24 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा में अब बहुत कम समय रह गया है ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा समय रिवीजन पर फोकस करना चाहिए. कई बार उम्मीदवार घंटो पढ़ने के बाद भी इस परीक्षा में नहीं पास क्योंकि उन्हें प्रिपरेशन का सही तरीका नहीं  मालूम होता. ऐसे में आज हम आरआरबी जेई उम्मीदवारों के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से वे परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं.
 

आरआरबी जेई सीबीटी 2 प्रिपरेशन टिप्स (RRB JE CBT 2 Preparation Tips)
 

1. सिलेबस को समझें
आरआरबी जेई का सिलेबस SSC, गेट और अन्य परीक्षाओं से अलग होता है, ऐसे में उम्मीदवारों को सबसे पहले सिलेबस को समझने की जरूरत है. जब आप सिलेबस को समझ जाएंगे तब ही पेपर की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे.

2. पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकाले
परीक्षा नजदीक है ऐसे में उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा समय निकालकर तैयारी करनी चाहिए. आप जितना ज्यादा समय तैयारी के लिए निकालेंगे आपके क्वालीफाई होने का चांस भी उतना ही ज्यादा बढ़ेगा.

3. नॉन टेक्नीकल पार्ट पर भी दें ध्यान
वैसे तो सीबीटी 2 में अधिकतर टेक्नीकल क्वेश्चन होंगे, लेकिन पेपर में नॉन टेक्नीकल पार्ट भी होगा जैसे- जनरल अवेयनेस. ऐसे में उम्मीदवारों को रोज कुछ समय निकालकर नॉन टेक्नीकल पार्ट पर भी ध्यान देना चाहिए.

4. पुराने पेपरों की लें मदद
पिछले कुछ सालों के पेपर निकालें और उनका सॉल्व करना शुरू करें. पिछले साल के पेपर्स सॉल्व करने से आपको परीक्षा में काफी मदद मिलेगी और पेपर का आइडिया भी हो जाएगा.

5. रिवीजन पर करें फोकस
जिन उम्मीदवारों ने सिलेबस खत्म कर दिया है या जिनका  सिलेबस खत्म होने वाला है उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय निकालकर रोजाना रिवीजन करने पर फोकस करना चाहिए.

अन्य खबरें
Bihar Police: बिहार पुलिस में SI, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
सीजीएल टायर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com