RRB JE Result 2019: रेलवे के अधिकारी ने बताया कब आएगा जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट

RRB JE Result 2019 जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड ने दूसरी स्टेज (RRB JE CBT 2) की परीक्षा की जानकारी जारी कर दी है.

RRB JE Result 2019: रेलवे के अधिकारी ने बताया कब आएगा जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट

RRB JE CBT 1 Result: सीबीटी 1 का रिजल्ट आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी होगा.

नई दिल्ली:

RRB JE Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result) जारी कर देगा. रेलवे भर्ती बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ''रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) दूसरे स्टेज की परीक्षा का नोटिस जारी कर चुका है. रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.'' रेलवे 7 अगस्त तक रिजल्ट (RRB JE Result 2019) जारी करेगा. जूनियर इंजीनियर के साथ डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB JE CBT 1 Result) भी जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों के रिजल्ट आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी होंगे. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. वहीं आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर, डीएमएस और सीएमए पोस्ट के लिए दूसरी स्टेज (RRB JE CBT 2) की परीक्षा की जानकारी जारी कर दी है. रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट्स पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दूसरे स्टेज की परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. बता दें कि पहली स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग ले सकेंगे. दूसरे स्टेज की परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा. उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी अंक लाने होंगे. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
 

RRB JE Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक


- उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर दिए गए RRB Junior Engineer के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

अन्य खबरें
RRB NTPC Admit Card: अभी नहीं जारी होगा एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड, ये है वजह
RRC Group D: उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर रेलवे के अधिकारी ने कही यह बात

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com