
RRB NTPC Exam: पहले चरण में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी.
रेलवे में एनटीपीसी (RRB NTPC) के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) का उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. आरआरबी की वेबसाइट्स पर परीक्षा की तारीख के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं आई है. रेलवे एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC 2019 Exam) कब होगी, इसको लेकर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को ये जानकारी दी थी कि रेलवे परीक्षा आयोजित करने के लिए एजेंसी की नियुक्ति करेगा और फिर ही परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी. रेलवे में भर्ती परीक्षा कराने के लिए एजेंसी नियुक्ति की प्रक्रिया अभी चल रही है. एजेंसी की नियुक्ति में अभी कितना समय लगेगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें
IBPS RRB Clerk Result 2020-21: रिजल्ट हुआ जारी, जानें- कैसे करें चेक, यहां देखं, डायरेक्ट लिंक
IBPS RRB Office Assistant Prelims Result 2020: जारी हुआ रिजल्ट, यहां देखें- डायरेक्ट लिंक
RRB NTPC 3rd Phase Exam 2021: रेलवे में भर्ती के लिए तीसरे चरण की परीक्षा की तारीख जारी, जानिए एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी
रेलवे भर्ती बोर्ड एक एजेंसी की नियुक्ति इसलिए कर रहा है क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड के ऊपर कई भर्ती परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी है. इनमें एनटीपीसी, ग्रुप डी और अन्य बड़ी भर्तियां शामिल हैं. बता दें कि हाल ही में जूनियर इंजीनियर परीक्षा का पेपर लीक हुआ था और इसी के बाद रेलवे बोर्ड ने एक एजेंसी नियुक्त करने का फैसला किया.
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस साल 28 फरवरी को एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी. एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
अन्य खबरें
CBSE Recruitment: सीबीएसई में 357 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
RRB Recruitment 2019: रेलवे में 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई