
RRB NTPC Exam Date: एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीख आने वाले दिनों में जारी की जा सकती है.
खास बातें
- परीक्षा की तारीख जल्द जारी की जा सकती है.
- अगले महीने परीक्षा आयोजित की जा सकती है.
- एनटीपीसी के 35 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं.
RRB NTPC 2019: रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा तारीख (RRB NTPC Exam Date) का इंतजार आने वाले दिनों में खत्म हो सकता है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द परीक्षा की तारीख जारी कर सकता है. फिलहाल रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 (RRB JE CBT 2) आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. सीबीटी 2 28 अगस्त से 01 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 5 दिन तक चलेगी. इस परीक्षा के बाद रेलवे द्वारा एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) आयोजित की जा सकती है, क्योंकि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है कि परीक्षा जून से सितंबर के बीच आयोजित की जा सकती है. ऐसे में सितंबर में परीक्षा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
RRB NTPC Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड इन उम्मीदवारों के लिए पुनर्निर्धारित करेगा एनटीपीसी परीक्षा, ये है वजह
RRB MI Exam: परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगी एग्जाम फीस रिफंड, यहां देनी होगी बैंक डिटेल्स
RRB NTPC Phase 5 Exam 2021 Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 5वें चरण की परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) कैटेगरी के तहत 35 हजार पदों पर भर्ती करेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी करने के कुछ दिनो बाद एग्जाम सेंटर और शिफ्ट डिटेल जारी करेगा. जिसके बाद परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट रेगुलर विजिट करते रहें.
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया था, ''रेलवे भर्ती बोर्ड अभी कई भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी. हम उम्मीदवारों और परीक्षा केंद्रों की संख्या को ध्यान में रख कर परीक्षा आयोजित करेंगे.''
अन्य खबरें
Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में हजारों पदों पर होगी भर्तियां, जानिए डिटेल
Sarkari Result: जल्द आएगा रेलवे पैरामेडिकल और एसबीआई क्लर्क का रिजल्ट, जानिए डिटेल