RRB NTPC Exam: जानिए कब होगा इंडियन रेलवे में भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट एग्जाम?

इंडियन रेलवे में नौकरी पाने के लिए  RRB NTPC रिक्रूटमेंट एग्जाम दिया जाता है. ये भारत का सबसे बड़ा और अहम रिक्रूटमेंट एग्जाम माना जाता है.

RRB NTPC Exam: जानिए कब होगा इंडियन रेलवे में भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट एग्जाम?

इंडियन रेलवे में नौकरी पाने के लिए RRB NTPC रिक्रूटमेंट एग्जाम दिया जाता है.

नई दिल्ली:

इंडियन रेलवे में नौकरी पाने के लिए  RRB NTPC रिक्रूटमेंट एग्जाम दिया जाता है. ये भारत का सबसे बड़ा और अहम रिक्रूटमेंट एग्जाम माना जाता है. इस पद पर नौकरी की घोषणा पिछले साल फरवरी के महीने में की गई थी, जिसके लिए करीब 1.3 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था. इस भर्ती के लिए अभी तक सिर्फ आवेदन करने की प्रक्रिया ही हो पाई है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) इंडियन रेलवे में भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित कराता है.  हालांकि, पिछले साल RRB ने सितंबर के महीने में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके ये जानकारी दी थी कि परीक्षा आयोजित करने के लिए बोर्ड दूसरी एजेंसी की तलाश कर रहा है. 

वहीं, हाल ही में RRB ने अपनी वेबसाइट पर ECA के बारे में जानकारी दी. ये नोटिफिकेशन 21 मार्च को जारी किया गया था. बिडिंग नोटिस में कहा गया है कि प्री-बिड कॉन्फ्रेंस 7 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. हालांकि, ये घोषणा देश में हुए लॉकडाउन से पहले की गई थी. इसलिए माना जा रहा है कि ये शेड्यूल बदला जा सकता है. 

एंगेजिंग एग्जाम कंडक्टिंग (ECA) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड / टाइपिंग स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य सभी संबंधित सेवाओं के लिए केंद्रीकृत रोजगार सूचना (CEN) नंबर 01/2019 के लिए नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के विभिन्न चरणों के संचालन के लिए परीक्षा का आयोजन भारत में करता है."  RRB NTPC एग्जाम  से जुड़ी ये लेटेस्ट जानकारी है, जिसके लिए करीब 1.3 करोड़ उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया है. 

11 मार्च को रेल मंत्री ने संसद में बताया था कि परीक्षा संचालन एजेंसी (ECA) तय करने की प्रक्रिया चल रही है और एजेंसी के चयन के बाद परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की जाएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर आदि पदों पर भर्ती की जाती है.