
RRB NTPC 2019: एनटीपीसी के 35,208 पदों पर भर्ती होनी हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) अगले साल जनवरी में जारी कर सकता है. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV Khabar को कुछ दिन पहले ही बताया था कि रेलवे बोर्ड भर्ती परीक्षा (RRB NTPC Exam) कराने के लिए एजेंसी की नियुक्ति कर रहा है. अधिकारी ने कहा था, ''रेलवे (RRB) एजेंसी की नियुक्ति के लिए ओपन टेंडर निकालेगा. कमेटी ने योग्यता के संबंध में सुझाव दिए हैं और अब अकाउंट्स से अप्रूवल के बाद MS को अप्रूवल के लिए फाइल भेजी जाएगी. ये सारी प्रक्रिया दिसंबर में पूरी हो जाएगी. दिसंबर में एजेंसी की नियुक्ति होते ही हम जल्द से जल्द एनटीपीसी और अन्य भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी करेंगे.'' ऐसे में दिसंबर में एजेंसी की नियुक्ति होने के बाद जनवरी में एनटीपीसी परीक्षा की तारीख जारी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
RRB NTPC Phase 5 Exam 2021 Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 5वें चरण की परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
RRB आंसर की: MI कैटेगरी पोस्ट के लिए जारी हुई आंसर की, जानें- कैसे करें चेक
RRB MI Answer Key 2021: रेलवे बोर्ड आरआरबी एमआई 2021 आंसर की जल्द करेगा जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
एनटीपीसी की परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा परीक्षा शहर, केंद्र, शिफ्ट डिटेल और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके बाद एग्जाम से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी किया जाएगा. एनटीपीसी परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर अपलोड होंगी. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे समय समय पर आरआरबी वेबसाइट्स को चेक करते रहें.
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के 35,208 पदों पर भर्ती के लिए 28 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. नोटिफिकेशन में परीक्षा की संभावित तारीख जून से सितंबर 2019 के बीच लिखी है. हालांकि बोर्ड ने 15 अक्टूबर को नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित करने की घोषणा कर दी थी.
अन्य खबरें
RRB Recruitment 2019: रेलवे ने 10वीं पास के लिए 1104 पदों पर निकाली वैकेंसी, परीक्षा के बिना ही हो जाएगा सेलेक्शन
RRB NTPC Exam: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में इस विषय से आएंगे इतने सवाल, जानिए डिटेल में