RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख को लेकर रेलवे के अधिकारी ने दी ये अहम जानकारी

RRB NTPC Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी भर्ती परीक्षा अलगे साल आयोजित करेगा. इस भर्ती के माध्यम से 35 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा.

RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख को लेकर रेलवे के अधिकारी ने दी ये अहम जानकारी

RRB NTPC Exam Date: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी.

खास बातें

  • एजेंसी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है.
  • एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी.
  • परीक्षा की तारीख जनवरी में आ सकती है.
नई दिल्‍ली:

RRB NTPC Exam Date: रेलवे में एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं. उम्मीदवार भर्ती परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उम्मीदवारों का इंतजार जनवरी में खत्म हो सकता है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV Khabar से बातचीत में कहा, ''रेलवे भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति करने की प्रक्रिया में है. रेलवे (RRB) एजेंसी की नियुक्ति के लिए ओपन टेंडर निकालेगा. कमेटी ने योग्यता के संबंध में सुझाव दिए हैं और अब अकाउंट्स से अप्रूवल के बाद MS को अप्रूवल के लिए फाइल भेजी जाएगी. ये सारी प्रक्रिया दिसंबर में पूरी हो जाएगी.''
 
उन्होंने कहा, ''दिसंबर में एजेंसी की नियुक्ति होते ही हम जल्द से जल्द एनटीपीसी और अन्य भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी करेंगे. हम नहीं चाहते कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया में देरी हो, रेलवे को वर्कफोर्स की जरूरत है.'' ऐसे में परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी और जनवरी में परीक्षा की तारीख जारी होने की उम्मीद है.

बता दें कि मीडिया में चल रही कुछ खबरों में ये कहा जा रहा है कि एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जल्द जारी होगा, जो कि सिर्फ एक अफवाह है. बोर्ड अभी एजेंसी की नियुक्ति की प्रक्रिया में है और ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तारीख आएगी. परीक्षा की तारीख के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल की जानकारी जारी की जाएगी. जिसके बाद परीक्षा के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के 35,208 पदों पर भर्ती के लिए 28 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. नोटिफिकेशन में परीक्षा की संभावित तारीख जून से सितंबर 2019 के बीच लिखी है. हालांकि बोर्ड ने 15 अक्टूबर को नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित करने की घोषणा कर दी थी.

अन्य खबरें
RRB, Sarkari Naukri: रेलवे में 529 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका कल, नहीं है कोई एप्लीकेशन फीस
यूपी सरकार का बड़ा फैसला, राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 542 पदों पर होगी भर्तियां, संविदा शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com