Fact Check: क्या RRB NTPC के पदों में हुई है 70 फीसदी कटौती? जानिए सच्चाई...

RRB NTPC के पदों में 70 फीसदी कटौती गई है, ऐसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस में कहा जा रहा है.

Fact Check: क्या RRB NTPC के पदों में हुई है 70 फीसदी कटौती? जानिए सच्चाई...

RRB NTPC Exam: इस परीक्षा को RRB ही आयोजित करेगी.

नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आने वाले समय में एनटीपीसी (RRB NTPC) के हजारों पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC 2019) को लेकर एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस नोटिस में लिखा है, ''रेलवे में हो रहे निजीकरण के चलते अब एनटीपीसी की भर्ती IRCTC कराएगा. साथ ही भारतीय रेलवे के भार को कम करने के लिए पदों की संख्या को 35,277 से  घटाकर 10,648 कर दिया गया है.'' वहीं, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 70 फीसदी पदों की संख्या घटाई गई है. 

इस नोटिस की सच्चाई जानने के लिए हम सबसे पहले RRB वेबसाइट्स पर गए और हमें वहां इस तरह का कोई नोटिस नहीं मिला. फिर हमने रेलवे भर्ती बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया. अधिकारी ने NDTV Khabar को बताया, ''ये नोटिस फर्जी है, रेलवे ने वैकेंसी घटाने जैसा कोई फैसला नहीं किया है. साथ ही परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड ही कराएगा न कि IRCTC.'' इससे ये साफ हो जाता है कि रेलवे न तो पदों की संख्या घटा रहा है और न ही इस परीक्षा को IRCTC आयोजित करने वाला है. 

हाल ही में जो नोटिस रेलवे ने जारी किया है वो एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को स्थगित करने के संबंध में है. नीचे असली और फर्जी दोनों नोटिस दिए गए हैं.

b1v4ntfg

फर्जी नोटिस

qcfkfs5o

असली नोटिस
 

साफ है कि एक बार फिर रेलवे में हो रही भर्तियों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. जहां तक ऑफिशियल नोटिस जैसे दिखने वाले इस नोटिस का सवाल है तो नोटिस के साथ इस तरह की छेड़छाड़ पहले भी की जा चुकी है. बता दें कि इससे पहले RRB JE एग्जाम डेट का फर्जी नोटिस वायरल हुआ था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
Sarkari Naukri: रेलवे में 3,282 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक कर सकते हैं अप्लाई
RRB NTPC: एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे ने जारी किया जरूरी नोटिस