RRB Recruitment 2018: Group C के 26 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए इस तरह करें तैयारी, जरूर मिलेगी सक्सेस

रेलवे भर्ती बोर्ड RRB Exam 9 अगस्त को आयोजित करा रहा है. रेलवे रिक्रूटमेंट के तहत 26 हजार 502 पदों पर भर्ती होनी है.

RRB Recruitment 2018: Group C के 26 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए इस तरह करें तैयारी, जरूर मिलेगी सक्सेस

RRB Exam: रेलवे बोर्ड एडमिट कार्ड भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर देगा.

खास बातें

  • ग्रुप सी के 26,502 पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को होगी.
  • एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.
  • उम्मीदवारों को एक घंटे की परीक्षा देनी होगी.
नई दिल्ली:

RRB Recruitment: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) 9 अगस्त को ग्रुप सी के 26 हजार 502 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराएगा. ग्रुप सी के लिए पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. रेलवे उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर देगा. ग्रुप सी (Group C) के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा में  में 75 बहुविकल्प प्रश्न होंगे और हर गलत उत्तर पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा, वहीं विकलांग उम्मीदवारों को परीक्षा को पूरा करने के लिए 80 मिनट दिए जाएंगे. रेलवे भर्ती परीक्षा (RRB Exam 2018) नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. भर्ती परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. अगर आप आरआरबी की परीक्षा देने जा रहे हैं तो नीचे दी गई टिप्स को फॉलो कर आप सफलता हासिल कर सकते हैं.

इस तरह करें भर्ती परीक्षा (RRB Exam) की तैयारी

1. ये टॉपिक्स पढ़ें
भर्ती परीक्षा में गणित, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. मैथ से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें. वहीं, रीजनिंग से एनालॉजी, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, ब्‍लड रिलेशन टेस्‍ट रीजनिंग, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन जैसे टॉपिक्स अच्छे से पढ़ें.

2. पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकाले
परीक्षा की तारीख नजदीक है. ऐसे में इधर-उधर समय खराब न करें. आप ज्यादा से ज्यादा समय निकाल कर पढ़ाई करें और समय खराब न होने दें. मोबाइल और इंटरनेट से दूर रहें, ताकि भटकाव से बचा जा सके.

RRB Recruitment 2018: रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह है सक्रिय, बरते सावधानी

3. प्रेशर ने लें
परीक्षा की तारीख नजदीक आते ही हमारे ऊपर दबाव बढ़ने लगता है. प्रेशर न लें. प्रेशर के चक्कर में आप परीक्षा में गलती का शिकार हो सकते हैं. शांत मन और दिमाग से एग्‍जाम देने जाएंगे तो सफलता और आपके बीच का फासला थोड़ा और कम हो जाएगा.

RRB Recruitment 2018 Group C/RRB Admit Card ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1:
उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: RRB Exam Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: इसके बाद Admit Card के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट भी ले लें.

RRB Recruitment 2018: इस दिन जारी हो सकता है Group C के लिए भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, 26 जुलाई से शुरू होगा मॉक टेस्ट

आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने ग्रुप सी (ALP & Technician) के 26 हजार 502 पदों वैकेंसी निकाली थी. इसमें 17 हजार 673 पद अस्सिटेंट लोको पायलट और 8 हजार 829 पद तकनीशियन के हैं. इन पदों पर 47 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com