RRB NTPC Exam: रेलवे में भर्ती के लिए आज से शुरू परीक्षा, 13 जनवरी तक होगी पहले चरण की परीक्षा

RRB NTPC Exam: रेलवे में भर्ती के लिए RRB NTPC परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहले चरण में भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी.

RRB NTPC Exam: रेलवे में भर्ती के लिए आज से शुरू परीक्षा, 13 जनवरी तक होगी पहले चरण की परीक्षा

RRB NTPC Exam: रेलवे में भर्ती के लिए आज से शुरू परीक्षा.

नई दिल्ली:

RRB NTPC Exam: रेलवे में भर्ती के लिए RRB NTPC परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहले चरण में भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो गए हैं. 13 जनवरी के बाद होने वाली परीक्षा का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. यह परीक्षा भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.

RRB NTPC परीक्षा 35,208 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 1.26 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

RRBs ने उम्मीदवारों को COVID-19 का सेल्फ डिक्लेरेशन पत्र कैरी करने के लिए कहा है. परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के तापमान की जांच की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का तापमान ज्यादा होगा, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी.