Railway Jobs: 1 लाख से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, 23 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन

RRB Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने NDTV को बताया, ''1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. फिलहाल हम एम्प्लॉयमेंट न्यूज में 23 फरवरी को एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी करेंगे.

Railway Jobs: 1 लाख से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, 23 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन

RRB Recruitment: 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिफिकेशन 23 फरवरी को जारी किया जाएगा.

नई दिल्ली:

RRB Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) बंपर भर्तियां निकालने वाला है. रेलवे 2019-20 में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां करेगा. ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती की जाएगी. जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने NDTV को बताया, ''1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. फिलहाल हम एम्प्लॉयमेंट न्यूज (Employement News) में 23 फरवरी को एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी करेंगे. जबकि डिटेल में नोटिफिकेशन जारी करने में अभी समय लगेगा क्योंकि अभी हमें हर विभाग में कितने पदों पर भर्ती होनी है, इसकी गणना करनी होगी. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण नियमों को भी लागू करना होगा.'' आपको बता दें कि दूसरे फेज की भर्ती 2020 में होगी. जिसके लिए नोटिफिकेशन अगले साल मई या जून में जारी किया जाएगा. इन दोनों ही भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. 10 फीसदी आरक्षण के अंतर्गत 23 हजार पद आरक्षित होंगे.

ग्रुप डी का रिजल्ट जल्द होगा जारी
RRB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, ''ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) फरवरी के मध्य में जारी किया जाएगा. अभी रिजल्ट (RRB Result) जारी करने के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है. जल्द ही रिजल्ट (RRB Result 2019) जारी होने की तारीख से संबंधित एक नोटिस सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी कर दिया जाएगा.'' बता दें कि फरवरी के मध्य के हिसाब से 13 फरवरी के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 

RRB Group D Result: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक, PET और डॉक्यूमेंट की जानकारी

RRB Group D Result ऐसे कर पाएंगे चेक 
 
स्टेप 1: ग्रुप डी का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गई अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. 
​स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करना होगा.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

अन्य खबरें
Exclusive: रेलवे में 1 लाख 31 हजार पदों के लिए 23 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए डिटेल
RRB Group D Result 2019: जानिए कब जारी होगा ग्रुप डी का रिजल्ट, आरआरबी अधिकारी ने कही ये बात

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com