Sarkari Naukri: बिहार में शिक्षकों के 1.4 लाख पदों पर नवंबर तक होंगी भर्तियां, इस दिन आएगा नोटिफिकेशन

Sarkari Naukri: बिहार सरकार नवंबर तक शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी.

Sarkari Naukri: बिहार में शिक्षकों के 1.4 लाख पदों पर नवंबर तक होंगी भर्तियां, इस दिन आएगा नोटिफिकेशन

Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षकों के पदों पर नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

खास बातें

  • बिहार सरकार शिक्षकों के 1.4 लाख पदों पर भर्तियां करेगी.
  • नवंबर तक शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी होगी.
  • 26 अगस्त 2019 को विषयवार रिक्ति का नोटिफिकेशन जारी होगा.
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: बिहार सरकार शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्तियां (Bihar Teacher Recruitment) करने वाली है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन प्रसाद वर्मा ने मंगलवार को कहा कि शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया नवंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी. हालांकि शिक्षा मंत्री ने ये साफ नहीं किया है कि कितने पदों को नवंबर तक भरा जाएगा. बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department)  के उप-सचिव अरशद फिरोज ने 29 जुलाई तक सभी जिला परिषद एवं नगर निकाय नियोजन इकाइयों को खाली और अतिरिक्त पदों की अंतिम सूची तैयार करने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग के शेड्यूल के मुताबिक 26 अगस्त 2019 को विषयवार रिक्ति का नोटिफिकेशन (Bihar Teacher Recruitment Notification) प्रकाशित किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी. वहीं, सेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों के 40 हजार पदों पर भर्तियां होगी.
 

यहां देखें नियोजन शेड्यूल (Bihar Teacher Recruitment)


- 27 अगस्त 26 सितम्बर तक नियोजन इकाइयों में जमा होंगे आवेदन 
- 27 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक : मेधा सूची की तैयारी
- 14 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का अनुमोदन
- 19 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन
- 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक मेधा सूची पर आपत्ति ली जाएगी
- 11 नवम्बर को आपत्तियों का निराकरण
- 15 नवम्बर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
- 18 से 22 नवम्बर तक मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच या सत्यापन
- 25 नवम्बर को जिला परिषद व नगर निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन
- 26 नवम्बर को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 

(पीटीआई इनपुट के साथ)

अन्य खबरें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com