
RPSC Recruitment 2019: इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी.
RPSC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. पशु पालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारियों के 900 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2019 है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
यह भी पढ़ें
पद का नाम
पशु चिकित्सा अधिकारी (वेटरिनरी ऑफिसर)
कुल पदों की संख्या
900
योग्यता
इन पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री अथवा समकक्ष विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदारों को देवनागरी लिपि में हिन्दी और राजस्थानी संस्कृति ज्ञान होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु में छूट राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.
इस आधार पर होगा चयन
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी- 350 रुपये.
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग - 250 रुपये
दिव्यांग वर्ग, राजस्थान के एससी/ एसटी- 150 रुपये
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.