ये हैं इस साल की 5 बड़ी भर्तियां, रेलवे ने निकाली इस साल की सबसे बड़ी वैकेंसी

इस साल रेलवे (Railway, RRB), बैंक, एसएससी और पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी निकाली गई.

ये हैं इस साल की 5 बड़ी भर्तियां, रेलवे ने निकाली इस साल की सबसे बड़ी वैकेंसी

Sarkari Naukri: रेलवे ने इस साल सबसे बड़ी भर्ती निकाली.

खास बातें

  • रेलवे ने इस साल सबसे बड़ी भर्ती निकाली.
  • आईबीपीएस ने क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली.
  • इस साल बिहार पुलिस में बंपर भर्तियां निकली.
नई दिल्‍ली:

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए साल 2019 में कई बड़ी भर्तियां निकली. इस साल रेलवे (Railway, RRB), बैंक, एसएससी और पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी निकाली गई. इनमें से सबसे ज्यादा नौकरी रेलवे ने निकाली. साल के शुरुआत में ही रेलवे ने विभिन्न कैटेगरी के तहत कई पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन निकाले. वहीं, आईबीपीएस सबसे ज्यादा नौकरी निकालने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा. IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती के लिए 21 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली. आइये जानते हैं इस साल निकली 5 बड़ी भर्तियों के बारे में...

1. रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D)
रेलवे ने इस साल सबसे बड़ी भर्ती निकाली. रेलवे ने ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च को शुरू हुई थी. ग्रुप डी के 1 लाख 3 हजार 769 पदों पर 1 करोड़ 15 लाख 67 हजार 248 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

2. रेलवे एनटीपीसी (RRB NTPC)
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए  28 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था. एनटीपीसी के पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 

Sarkari Naukri: रेलवे में 1,200 पदों पर निकली वैकेंसी, 8वीं और 10वीं पास करें अप्लाई, नहीं होगा एग्जाम

3. आईबीपीएस- क्लर्क (IBPS Clerk)
आईबीपीएस हर साल क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. क्लर्क के 12 हजार पदों पर भर्ती के लिए आईबीपीएस ने इस साल सितंबर में नोटिफिकेशन जारी किया था. चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पद पर नियुक्त किया जाएगा.

4. बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती
बिहार पुलिस (Bihar Police)/बिहार सैन्य पुलिस/ विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी/ बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में 'सिपाही' (Bihar Police Constable) के 11,880 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था.

5. SSC MTS भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ के 7,099 पदों पर भर्तियां करेगा. ये भर्ती ग्रुप सी नॉन-गजेटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल के लिए होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com