Sarkari Naukri: यूपी में 3951 पदों पर भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

उम्मीदवार जो यूपी पोस्टल सर्कल में GDS के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. 

Sarkari Naukri: यूपी में 3951 पदों पर भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

यूपी में 3951 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ गई है.

नई दिल्ली:

Gramin Dak Sevak Recruitment: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल दिया है. भारत में भी कोरोना के डर ने सरकार को लॉकडाउन करने के लिए मजबूर कर दिया है. कोरोनावायरस की वजह से देश में सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. उम्मीदवार जो यूपी पोस्टल सर्कल में  GDS की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. 

उम्मीदवार अब उत्तर प्रदेश सर्कल के लिए जीडीएस (GDS) पद के लिए 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं. पहले  ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख 22 अप्रैल थी. लेकिन अब कोरोवायरस की वजह आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 7 मई कर दी गई है. यानी उम्मीदवार 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं. 

UP Postal Circle Gramin Dak Sevak Official Notification

UP Postal Circle Gramin Dak Sevak Link To Apply

इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश सर्कल के लिए जीडीएस  (GDS) की 3951 पदों पर भर्ती की जाएगी. GDS रिक्रूटमेंट के जरिए ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के लोगों को कानूनी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

योग्यता
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 10वीं  का सर्टिफिकेट होना चाहिए. 
- उम्मीदवार जिन एरिया के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस रीजन की लोकल लैंग्वेज आनी चाहिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा कुछ दूसरी वैकेंसीज की डेडलाइन भी भारतीय पोस्ट ने बढ़ा दी है. मुंबई और गोवा रीजन के लिए स्टाफ कार ड्राइवर की पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख को 4 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.