यूपी सरकार का बड़ा फैसला, राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 542 पदों पर होगी भर्तियां, संविदा शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन

यूपी कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूदी दी हैं जिनमें राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती और उनके वेतन में बढ़ोत्तरी शामिल हैं.

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 542 पदों पर होगी भर्तियां, संविदा शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन

यूपी में 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 542 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

नई दिल्‍ली:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई में मंगलावर को हुई कैबिनेट की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूदी दी गई है. यूपी सरकार (UP Government) की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) में शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. यूपी सरकार ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने कहा कि 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 542 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

इसके साथ ही प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में संविदा शिक्षकों के वेतनमान में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई है.  प्रोफेसर का वेतन 90 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 35 हजार, एसोसिएट प्रोफेसर का वेतन 80 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतन 60 हजार से बढ़ाकर 90 हजार और लेक्चरर का वेतन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

आपको बता दें कि कैबिनेट ने राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा में नवीन पुस्तकालय के निर्माण हेतु चिह्नित किए गए निष्प्रयोज्य भवनों को गिराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.

अन्य खबरें
RRB, Sarkari Naukri: रेलवे में 529 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका कल, नहीं है कोई एप्लीकेशन फीस
CBSE Recruitment: सीबीएसई में 357 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com