SBI SCO Recruitment 2018: बैंक ने 50 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

इच्छुक आवेदक बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

SBI SCO Recruitment 2018: बैंक ने 50 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

एसबीआई बैंक की फाइल फोटो

खास बातें

  • 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए उम्मीदवार की उम्र
  • बैंक की वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
  • हर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क अलग
नई दिल्ली:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 50 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है....

यह भी पढ़ें: 90 पदों के लिए निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई किया होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी बैंक में रहते हुए ऑडिट करने का दो साल का अनुभव भी होना चाहिए. साथ ही एमएस ऑफिस की पूरी जानकारी होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन को भी जरूर देखें. 

यह भी पढ़ें: 282 पदों पर निकली हैं बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

इन पदों पर निकली है भर्तियां- बैंक ने Special Cadre Officer Posts (Deputy Manager) पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. 

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार का उम्र 21 से 35 साल के बीच होना जरूरी है. 

इस आधार पर होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

इतना चुकाना होगा आवेदन शुल्क- सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये जबकि एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी वर्ग के तहत आने वाले आवेदकों को 100 रुपये चुकाना होगा. 

VIDEO: यहां नाबालिग अपराधियों को पढ़ाते हैं पुलिसकर्मी


अहम तारीख- एडमिट कार्ड होंगे जारी- 12 फरवरी 2018
                    कब से कर सकेंगे आवेदन- 5 जनवरी
                    आवेदन करने की अंतिम तारीख- 28 जनवरी 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com