SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ के 7,099 पदों पर करेगा भर्तियां, जानिए डिटेल

SSC MTS: कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ के 7,099 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.

SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ के 7,099 पदों पर करेगा भर्तियां, जानिए डिटेल

SSC MTS Result: पहली स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.

नई दिल्ली:

SSC MTS Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती की वैकेंसी डिटेल जारी कर दी है. परीक्षा के माध्यम से 7,099 पदों पर भर्तियां की जाएगी. ये भर्ती ग्रुप सी नॉन-गजेटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल के लिए होगी. एमटीएस (SSC MTS) की भर्ती प्रक्रिया अभी चस रही है. एसएससी एमटीएस के पदों पर हुई पहली स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है. पहली स्टेज की परीक्षा में 19 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. ये परीक्षा अगस्त में 39 शिफ्टों में आयोजित की गई थी. 

जो उम्मीदवार पहले स्टेज की परीक्षा में पास हुए हैं उन्हें अब दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा.
दूसरे स्टेज की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी. दूसरी स्टेज की परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा जिसमें उम्मीदवारों को एक निबंध या एक पत्र लिखने के लिए कहा जाएगा.

आपको बता दें कि पेपर 1 में प्रदर्शन और पेपर 2 में कट-ऑफ के आधार पर उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्मीदवारों का चयन होगा.

वैकेंसी डिटेल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें
SSC MTS Result: मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC MTS Result 2019: एसएससी एमटीएस रिजल्ट मोबाइल पर ऐसे करें चेक

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com