SSC CHSL 2019 Exam: 3 दिसंबर को जारी होगी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की डिटेल

SSC CHSL 2019 परीक्षा की डिटेल 3 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी जाएगी. CHSL परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

SSC CHSL 2019 Exam: 3 दिसंबर को जारी होगी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की डिटेल

SSC CHSL 2019: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.

नई दिल्ली:

SSC CHSL 2019 परीक्षा की डिटेल 3 दिसंबर को जारी कर दी जाएगी. परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी होगी.  उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डिटेल (SSC CGL Exam Details) चेक कर पाएंगे. कंबाइंड हाइयर सेकंडरी लेवल (SSC CHSL 2019 Exam) परीक्षा 12वीं पास लोगों के लिए आयोजित की जाती है.  सीएचएसएल परीक्षा एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है.

इस परीक्षा के माध्यम से SSC विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर्स के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है. इस साल करीब 14 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. 

SSC CHSL 2019 परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी. ध्यान रहे कि ये संभावित तारीख और इसमें बदलाव भी किया जा सकता है. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के बाद एसएससी एक वर्णनात्मक परीक्षा और कौशल परीक्षण या टाइपिंग टेस्ट आयोजित करेगा.

आपको बता दें कि पिछले साल SSC CHSL के लिए 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 14 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी जो 146 शहरों में 25 शिफ्टों में आयोजित की गई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के 1722 पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई
आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के 61 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई