SSC CHSL Exam: 44,856 उम्मीदवारों ने पास की टियर 1 परीक्षा, 19 जनवरी को जारी होंगे नंबर

SSC CHSL Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) के पदों पर चयन के लिए टियर 1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

SSC CHSL Exam: 44,856 उम्मीदवारों ने पास की टियर 1 परीक्षा, 19 जनवरी को जारी होंगे नंबर

SSC CHSL Exam: 44,856 उम्मीदवारों ने पास की टियर 1 परीक्षा.

नई दिल्ली:

SSC CHSL Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) के पदों पर चयन के लिए टियर 1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 44,856 उम्मीदवारों ने SSC CHSL परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर चयन के लिए पहले चरण की परीक्षा है. SSC ने कहा है कि हालांकि, इस साल डेटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट में कोई रिक्तियां उपलब्ध नहीं हैं.

SSC CHSL परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होती है. अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ अंक 159.52440 है और अगली परीक्षा के लिए कुल 8,321 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

ओबीसी श्रेणी के कुल 12,380 उम्मीदवारों ने कट ऑफ अंक प्राप्त किया है, जो 156.10198 है.

अनुसूचित जाति के लिए कट ऑफ अंक 136.10355 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक 1127.32836 अंक है.

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कट ऑफ अंक 149.98152 हैं और कुल 7,074 उम्मीदवारों ने इस श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अगली परीक्षा में शामिल होंगे. आयोग ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों के नंबर 19 जनवरी को जारी किए जाएंगे, चाहें किसी ने परीक्षा पास की हो या नहीं.