SSC Exam Schedule: JHT, Phase VI और स्टेनोग्राफर की परीक्षा की तारीखें जारी, यहां करें चेक

SSC ने जेएचटी, फेज-6 (Phase VI) और स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer) के पदों पर होने वाली परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक परीक्षा 13 जनवरी 2019 को होगी.

SSC Exam Schedule: JHT, Phase VI और स्टेनोग्राफर की परीक्षा की तारीखें जारी, यहां करें चेक

SSC Exam: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राधयापक परीक्षा 13 जनवरी 2019 को होगी.

नई दिल्ली:

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने ट्रांसलेटर (SSC JHT), फेज-6 (Phase VI) और स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer) के पदों पर होने वाली परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है. उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित जानकारी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक परीक्षा 13 जनवरी 2019 को होगी. फेज-6 (SSC Phase VI) की परीक्षाएं 16 जनवरी से 18 जनवरी तक होगी. जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी की परीक्षा 5 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा के शेड्यूल का लंबे समय से इंतजार था.

एसएससी परीक्षा का शेड्यूल (SSC Exam Schedule)
13 जनवरी 2019: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक (पेपर -1)
16 जनवरी, 2019 से 18 जनवरी, 2019: फेज-6, मैट्रिक स्तर
17 जनवरी, 2019 और 18 जनवरी, 2019: फेज-6, उच्चतर माध्यमिक स्तर
17 जनवरी, 2019 और 18 जनवरी, 2019: फेज-6, स्नातक स्तर
05 जनवरी, 2019 से 07 जनवरी, 2019: स्टोनोफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2018

उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिस में भी परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
 

SSC Exam Dates

 
अन्य खबरें
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com