SSC GD Constable Recruitment 2018: कॉन्सटेबल के 54 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

SSC GD Constable के 54 हजार 953 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SSC GD Constable Recruitment 2018: कॉन्सटेबल के 54 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

SSC GD 2018: उम्मीदवार 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

खास बातें

  • कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं.
  • कॉन्सटेबल के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती की जाएगी.
  • इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

SSC GD Constable 2018: एसएससी कॉन्सटेबल (SSC GD Constable) के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 17 सितंबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. 54 हजार 953 पदों पर लाखों लोग आवेदन करेंगे, ऐसे में वेबसाइट डाउन पड़ सकती है और आपको आवेदन करते समय समस्या का सामना करना पड़ सकता है.  उम्मीदवार रात 10 बजे से सुबह 9 बजे के बीच आवेदन कर सकते हैं. इस समय वेबसाइट पर ट्रैफिक कम होगा और आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे. SSC GD Constable के पदों पर आवेदन 28 जुलाई से शुरू होने थे लेकिन SSC की वेबसाइट में समस्या के चलते आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था.

आपको बता दें कि SSC ने GD Constable के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती के लिए जुलाई में नोटिफिक्शन जाारी किया था. इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.

पद का नाम: कॉन्सटेबल (SSC Constable) 

योग्यता

इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी.

इस आधार पर होगा
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर  किया जाएगा.

आवेदन फीस
आवेदन के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए का भुगतान करना होगा. आवेदन फीस का भुगतान एसबीआई चालान, एसबीआई नेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है. एससी/एसटी के लिए किसी कोई आवेदन फीस नहीं है.

SSC GD Constable: कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया पर लगी रोक, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

सैलरी
21700- 69100 रुपये प्रति माह

SSC Constable/SSC GD Constable के पदों पर ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1:
उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर Register Now के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें.

वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर दी गई है.

VIDEO: सिटी सेंटर : बड़ी डिग्री वाले छोटी नौकरी को परेशान, सोशल मीडिया पर निगरानी नहीं

जॉब्स से संबंधित अन्य खबरें
Ayushman Bharat: 'आयुष्मान मित्र' के 1 लाख पदों पर होगी भर्ती, जानिए क्या होगी सैलरी
RRB Recruitment: रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Police Recruitment: कॉन्सटेबल के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
RRB Group D Admit Card: जानिए कब जारी होगा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com