SSC GD Constable: एग्जाम के दिन रखें इन बातों का ध्यान वरना हो जाएंगे फेल

SSC GD Constable के पदों पर भर्ती परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC GD Constable: एग्जाम के दिन रखें इन बातों का ध्यान वरना हो जाएंगे फेल

SSC GD Admit Card आप एसएससी की वेबसाइट्स से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

नई दिल्ली:

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) 11 फरवरी से जीडी कॉन्सटेबल (SSC GD Constable) के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. भर्ती परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड (SSC GD Admit Card) डाउनलोड नहीं किया है, वे एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. SSC GD के माध्यम से BSF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA, और SSF में नियुक्तियां की जाएंगी. कॉन्सटेबल जनरल ड्यूटी के के 54 हजार 953 पर भर्ती परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी. कई बार परीक्षार्थी अच्छी तैयारी के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पाते क्योंकि एग्जाम हॉल में परीक्षा देते वक्त वे कुछ गलतियां कर देते हैं. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों से कई ऐसी गलतियां हो जाती है, जिन्हें सुधारा नहीं जा सकता और इसी कारण उम्मीदवार परीक्षा में फेल हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ बाते बता रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दिन और एग्जाम हॉल में परीक्षा देते वक्त ध्यान में रखना है.

1. परीक्षा केंद्र समय से पहले पहुंचे

परीक्षा केंद्र परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचे. घर से जल्दी निकले जिससे की ट्रेफिक में फस जाने के बाद भी आप समय से परीक्षा केंद्र पहुंच पाएं.

2. एडमिट कार्ड और पेन ले जाना न भूलें
घर से निकलने से पहले एक बार चेक कर लें कि आपने एडमिट कार्ड (SSC GD Admit Card) रखा है या नहीं. एडमिट कार्ड और पेन ले जाना न भूलें. बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के आपको एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा. 

SSC GD समेत अर्द्धसैनिक बलों के 76 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, जानिए डिटेल

3. परीक्षा केंद्र न ले जाए ये चीजें
परीक्षा केंद्र और एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं.

4. पेपर को ध्यान से पढ़े
एग्जाम हॉल में जब आपको क्वेश्चन पेपर दिया जाए तो सबसे पहले उसे अच्छे से पढ़ ले. पेपर में दिए गए निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें. हमे लगता है कि हर बार निर्देश एक जैसे ही होते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इनमें बदलाव होता रहता है, इसीलिए पेपर में दिए गए निर्देश और पूरे पेपर को पहले ध्यान से पढ़ें.

5. आसान और जो क्वेश्चन आते हैं उन्हें पहले करें
पेपर के सबसे आसान सवाल और  जो क्वेश्चन आपको अच्छे से आते हैं, उन्हें पहले करें. जो क्वेश्चन नहीं आता है उसे पहले करने में समय खराब न करें. ऐसा करने से जो सवाल आपको आते हैं, वो भी छूट सकते हैं. 

RRB Group D Result 2019: जल्द जारी होगा ग्रुप डी के 62 हजार पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट, जानिए डिटेल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC GD Admit Card 2019