नवंबर में होगी SSC वैज्ञानिक सहायक भर्ती परीक्षा, 4 अगस्‍त तक जमा करें एप्‍लीकेशन

SSC ने कहा है कि खाली पदों की संख्या अस्थायी है, जिसमें परिवर्तन हो सकते हैं. ऑनलाइन एप्‍लीकेशन 4 अगस्‍त 2017 तक जमा कराए जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता ssconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 30 रखी गई है, वहीं सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट उपलब्ध है.

नवंबर में होगी SSC वैज्ञानिक सहायक भर्ती परीक्षा, 4 अगस्‍त तक जमा करें एप्‍लीकेशन

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) में वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन यानी एसएससी इस संबंध में 20 से 27 नंवबर तक परीक्षा और ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस शुरू करेगा. कुल 1102 पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने कहा है कि खाली पदों की संख्या अस्थायी है, जिसमें परिवर्तन हो सकते हैं. ऑनलाइन एप्‍लीकेशन 4 अगस्‍त 2017 तक जमा कराए जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता ssconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 30 रखी गई है, वहीं सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट उपलब्ध है.

मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से 'विज्ञान में स्नातक की डिग्री (भौतिक विज्ञान के विषय में)/कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन या या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी. पहले भाग में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, योग्यता, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और दूसरे भाग में विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.

आपको बता दें कि इन पदों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा होने से दो हफ्ते पहले जारी किए जाएंगे. अगर आप वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हों तो तुरंत अपने नजदीकी रिजनल और सब रिजनल ऑफिस से सम्‍पर्क करें.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com